
Neighbor killed mother-in-law :छत्तीसगढ़ के जांजगीर में बीते सोमवार को देर रात एक युवक ने पड़ोस में रहने वाली सास-बहू की तेज धारदार हथियार से वार कर के हत्या कर दी। इसके बाद युवक अपने ससुराल रायगढ़ गया और वहां जहर खाकर अपनी भी जान दे दी।
घटना शहर के डभरा थाना क्षेत्र की है।
Neighbor killed mother-in-law : अब तक की जांच में हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। हालांकि, ऐसी आशंका जताई जा रही है कि आरोपी युवक को अपनी पत्नी पर पड़ोसी अवैद्य सबंधों का शक था। वहीं पड़ोसी से पुरानी रंजिश का बात भी सामने आई है।
पुलिस के अनुसार खरकेना गांव के निवासी संतोषी बाई रत्नाकर और उसकी सास गुरबारी बाई की हत्या कर दी गई थी। जब जांच की गई तो पड़ोस में रहने वाले लक्ष्मण भारद्वाज का नाम सामने आया। पुलिस ने जब पता लगाया तो मालूम चला कि वह अपने ससुराल रायगढ़ भाग गया है और खुदकुशी कर ली है। इस कारण से वारदात की असली वजह सामने नहीं आ पाई है।