
NFL Various Post Recruitment 2021: जूनियर इंजीनियर (JE) समेत विभिन्न 183 पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 21 अक्टूबर 2021 से शुरू हो चुकी है.
NFL Jobs 2021: नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड (NFL) की तरफ से नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. एनएफएल ने जूनियर इंजीनियर, लोको अटेंडेंट, अटेंडेंट और मार्केटिंग रिप्रेजेंटेटिव समेत कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन 183 पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 21 अक्टूबर 2021 से शुरू हो चुकी है. नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन भर्ती परीक्षा के में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. चलिए एनएफएल की इस भर्ती के बारे में विस्तार से जान लेते हैं.
यहां देखें वैकेंसी डिटेल
जूनियर इंजीनियरिंग (प्रोडक्शन) – 87 पद
जूनियर इंजीनियरिंग (इंस्ट्रूमेंटेशन) – 15 पद
जूनियर इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल) – 7 पद
लोको अटेंडेंट – 4 पद
लोको अटेंडेंट – 19 पद
अटेंडेंट ग्रेड-I – 17 पद
अटेंडेंट ग्रेड-I (इलेक्ट्रिकल) – 19 पद
मार्केटिंग रिप्रेजेंटेटिव – 15 पद
शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
जूनियर इंजीनियर और लोको अटेंडेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री और संबंधित ट्रेड में 50% अंकों के साथ डिप्लोमा होना चाहिए. इसके अलावा अटेंडेंट के पदों पर हाई स्कूल पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. मार्केटिंग रिप्रेजेंटेटिव के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास बीएससी की डिग्री होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को ₹200 आवेदन शुल्क जमा करना होगा. एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है. यह शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है.
ऐसे करें आवेदन
इन विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट www.nationalfertilizers.com पर जाना होगा. यहां उन्हें इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा. नोटिफिकेशन में दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करके आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.