
NHAI Deputy Manager Recruitment 2021: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने डिप्टी मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. केंद्र सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अधीन NHAI डिप्टी मैनेजर (टेक्निकल) के 73 पदों पर भर्ती करने जा रहा है.
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट nhai.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2021 है. चयन होने पर उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के लेवल 10 के अनुसार. पे बैंड 15,600 रुपये से लेकर 39,100 रुपये प्रति माह मिलेगा. इसके अलावा एचआरए, डीए समेत अन्य भत्ते भी दिये जाएंगे.
नोटिफिकेशन के मुताबिक 73 पदों में से 27 अनारक्षित हैं और 21 ओबीसी-एनसीएल, 13 एससी, 5 एसटी और 7 EWS उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. इच्छुक उम्मीदवार की आयु 30 नवंबर 2021 को 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट दी गई है.
Online Apply Direct Link Here
इन पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित की गयी भारतीय इंजीनियरी सेवा (आइईएस), 2020 के इंटरव्यू (व्यक्तित्व परीक्षण) चरण में सम्मिलित हुए हैं. इसके अलावा उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए.
कैसे करें आवेदन-
- एनएचएआई की आधिकारिक वेबसाइट nhai.gov.in पर जायें.
- ‘होम पेज पर ‘रिक्रूटमेंट सेक्शन’ पर .
- अब करेंट और फिर डिप्टी मैनेजर नोटिफिकेशन लिंक पर .
- ऑनलाइन फॉर्म के लिंक पर .
- फॉर्म में मांगी गई जरूरी जानकारी भरें.
- अब सबमिट पर इसे सेव कर लें.