
जांजगीर-चांपा । जिला मुख्यालय में नहर किनारे से अवैध कब्जा हटाने कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए अतिक्रमणकारियों को नोटिस दी जा रही है। शिव मंदिर हटाने को सिंचाई विभाग ने भगवान शिव को नोटिस जारी कर दिया है।
इसका श्रद्घालुओं ने विरोध किया तब सिंचाई विभाग के एसडीओ ने इसे लिपिकीय त्रुटि बताते हुए सुधार कर नोटिस जारी किया है।
नहरिया बाबा मंदिर रोड में नहर किनारे की कीमती जमीन पर लोगों ने अतिक्रमण किया है। इसे हटाने के लिए सिंचाई विभाग द्वारा माह भर पहले नापजेख की गई। इसके बाद अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी की गई। इस दौरान विभाग के एसडीओ ने नहर किनारे स्थित शिव मंदिर को हटाने के लिए भगवान शिव के नाम से ही नोटिस जारी कर दिया। जिसमें लिखा गया है कि विभाग की भूमि पर आपके द्वारा अतिक्रमण किया गया है जो कानून अपराध की श्रेणी में आता है। अतः आपको सूचित किया जाता है कि पत्र प्राप्ति के सात दिन के अंदर आपके द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटा लें अन्यथा आपके विरूद्घ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे। जैसे ही यह नोटिस मंदिर के पुजारी संतोष तिवारी को मिली उसने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद इसका विरोध हुआ तब विभाग के अधिकारियों को अपनी गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने सुधार कर मंदिर समिति को नोटिस जारी करने की बात कही। आज समिति के नाम से नोटिस जारी किया गया। इस संबंध में सिंचाई विभाग के कार्यपालन यंत्री सतीश सरापᆬ का कहना है कि यह लिपिकीय त्रुटि है। लिपिक नोटिस में समिति या उसके पदाधिकारियों का भूलवश उल्लेख नहीं कर पाया। इसलिए उन्हें कोई सजा नहीं दी गई है। यह कोई बड़ा मामला नहीं है कि इसे तूल दिया जाए।