
एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। हालांकि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक अपना एक फोटो शेयर किया है। जो काफी वायरल भी हो रहा है, वायरल हो रहे इस फोटो में नुसरत एक शादीशुदा महिला की तरह दिख रही हैं। फोटो में नुसरत ने सफेद और लाल रंग की साड़ी पहनी है, साथ ही हाथों में लाल और सफेद रंग की चूड़ियां भी पहनी हुई है। इसे शंखा पोला कहते हैं। कहते हैं कि यह चूड़ियां सिर्फ शादीशुदा महिलाएं ही पहनती हैं। उन्होंने माथे पर लाल रंग की बिंदी भी लगाई हुई है। नुसरत का सिंपल लुक उनके फैंस को भी काफी खूब पसंद आ रहा है। फोटो को शेयर करते हुए नुसरत ने कैप्शन में लिखा, शुभ विजय की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।

नुसरत और यश दासगुप्ता का फोटोशूट
बता दें कि कुछ दिन पहले ही नुसरत ने यश दासगुप्ता के साथ रोमांटिक फोटोशूट भी करवाया था। जिसकी एक तस्वीर में नुसरत यश की गोद में बैठी हुई नज़र आ रही थीं। इन दोनों की जोड़ी फैंस को भी काफी पसंद आती है। वहीं उनकी यह फोटोज सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुई थीं।
26 अगस्त को दिया था बेटे को जन्म
बता दें कि निखिल जैने से शादी तोड़ने के बाद नुसरत जहां अपनी प्रेगनेंसी को लेकर भी काफी सुर्खियों में छाई रही। उन्होंने 26 अगस्त 2021 को बेटे ईशान को जन्म दिया था। एक्ट्रेस को बच्चे के पिता को लेकर भी काफी ट्रोल किया गया था। जिसके बाद बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट भी वायरल हुआ जिसमें पिता का नाम यश दासगुप्ता लिखा था।