
लोग अपनी प्रापर्टी को सुरक्षित करने के लिए बैंक लाकर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अब लाकर भी सुरक्षित नहीं रहे। एक चाबी बैंक में और दूसरी घर पर देने के बाद लाकर दोनों चाबियों से ही खुलता है, लेकिन यहां एक मामले ने लाकर पर अपनी प्रापर्टी रखने वालों की नींद उड़ा दी है।
कुछ ऐसे ही बगैर लाकर तोड़े ही रायपुर के सेंट्रल बैंक आश्रम शाखा के लाकर से सोने के जेवर गायब होने का मामला सामने आया है। जेवरों की कीमत करीब 80 लाख रुपये बताई जा रही है।
आजाद चौक थाने में पुलिस विभाग से रिटायर्ड डीएसपी मुकेश खरे ने लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आजाद चौक थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुकेश खरे ने सेंट्रल बैंक के लाकर से जेवर गायब होने की शिकायत दर्ज करवाई है। प्रार्थी ने बताया कि वह 18 मार्च, 2020 को इससे पहले लाकर देखने आए थे। इसके बाद 13 दिसंबर 2021 को जब देखने आए तो लाकर में रखे जेवर से भरे दो बाक्स गायब थे।
बैंक से मांगे सीसीटीवी फुटेज
आजाद चौक थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बैंक प्रबंधक से सीसीटीवी फुटेज की मांग की गई है। बैंक अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार लाकर की दो चाबियां होती हैं, एक चाबी बैंक के पास होती है, दूसरी जिस व्यक्ति का लाकर होता है उसके पास। जब दोनों चाबियां लगेंगी तभी लाकर खुलेगा।पुलिस अब अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है।वहीं प्रार्थी से गायब जेवर के बिल सहित अन्य जानकारी मांगी गई है।
बैंक कर्मियों और घरवालों से पूछताछ
मामले में लाकर बिना टूटे जेवर निकले हैं। ऐसे में पुलिस अब बैंक कर्मी और घरवालों से पूछताछ करने की तैयारी में हैं। डेढ साल से ज्यादा का समय बीतने की वजह से पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में कुछ खास हाथ नहीं लगने वाला।
मामले की जांच की जा रही है
जेवर गायब होने की शिकायत मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जाएगी। – रत्ना सिंह, सीएसपी, आजाद चौक, रायपुर