
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की एक छात्रा अनलाइन ठगी का शिकार हो गई। जानकारी के मुताबिक बंगलुरु में एमबीए की पढ़ाई कर रही रायपुर के तेलीबांधा निवासी एक छात्रा आनलाइन ठगी का शिकार हो गई। ठगों ने एसएमएस में इंटर्नशिप का लिंक भेजकर छात्रा को झांसे में लिया। इंटर्नशिप के नाम से अकाउंट बनवाकर डिटेल ले लिया।
इसके बाद प्रोडक्ट बिक्री में कमीशन का झांसा देकर यूपीआइ से तीन बार में 17 सौ रुपये मंगवाए। इस दौरान दो बार में सात सौ रुपये पेमेंट का 555 रुपये कमीशन के तौर पर दिए। एक हजार रुपये का कमीशन नहीं भेजा। टेलीग्राम एप से मैसेज किया कि यूपीआइ की लिमिट एक लाख रुपये से अधिक हो गई है। अकाउंट में रकम ट्रांसफर करने को कहा, इस तरह के मैसेज मिलने पर छात्रा ने अकाउंट चेक किया तो उसके दोनों खातों से 19 बार में करीब 1.61 लाख रुपये निकाल लिए थे।
ग्राहकों से पेमेंट पर कमीशन का झांसा
तेलीबांधा थाना प्रभारी सोनल ग्वाला ने बताया कि प्रियांजली बनर्जी के साथ यह ठगी हुई है। प्रियांजली की कोरोना काल की वजह से आनलाइन ही पढ़ाई हो रही है। 30 सितंबर को अपरान्ह करीब तीन बजे उसके मोबाइल नंबर पर एसएमएस आया, जिसमें इंटर्नशिप के संबंध में जानकारी दी गई। उसमें एक लिंक था, जिसे क्लिक करने को कहा गया।
लिंक क्लिक करने पर अकाउंट रजिस्टर करने को कहा- प्रियांजली ने अपने नाम का अकाउंट बनाया। प्रोडक्ट बिक्री कर ग्राहकों से पेमेंट होने पर कमीशन मिलने की बात कही गई। इसी झांसे में छात्रा आ गई और अपने दोनों खातों के यूपीआई से पेमेंट कर दिया। इसके बाद रात तक उसके खाते से रुपये निकल गए।