
केंद्र ने राज्यों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है त्योहारी मौसम के दौरान कोरोना वायरस से बचाव के लिए जरूरी सावधानियों का सख्ती से पालन किया जाए. इसके साथ ही शनिवार को जारी एक एडवाइजरी में सरकार ने ऑनलाइन शॉपिंग को बढ़ावा देने और कुछ देशों में कोविड-19 संक्रमण दर को बढ़ने से रोकने के लिए अनावश्यक यात्रा से बचने जैसे उपायों को भी अपनी एडवाइजरी में शामिल किया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लिखे पत्र में कहा कि कोविड मामलों में किसी भी वृद्धि पर काबू के लिए पिछले महीने जारी मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन किया जाना चाहिए. इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को सुबह आठ बजे तक अपडेट आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण के एक दिन में 16,326 नए मामले आने से महामारी के कुल मामलों की संख्या 3,41,59,56 हो गई है.
सरकार की ओर से राज्यों को दिए गए सुझाए:
– त्योहारों के ऑनलाइन तरीकों जैसे ऑनलाइन शॉपिंग को बढ़ावा देना, गैर-जरूरी यात्रा से परहेज करना.
– त्योहारों में समारोह के दौरान कोविड दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करना.
– ऐसे निषिद्ध क्षेत्रों और जिलों में कोई सामूहिक सभा नहीं होगी, जहां 5 प्रतिशत से अधिक कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आ रहे हैं.
– राज्य सरकार को पर्याप्त रूप से अग्रिम निर्देश जारी करने चाहिए.
– जिन सभाओं को सीमित उपस्थितियों के साथ अग्रिम अनुमति दी जाती है, उन पर कड़ी निगरानी रखी जाए.
– मॉल, स्थानीय बाजारों और पूजा स्थलों के लिए दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए.
– कोविड प्रबंधन के पांच स्तंभों – टेस्ट, ट्रैक, ट्रीटमेंट, वैक्सीनेशन और कोविड उपयुक्त व्यवहार – का पालन करें.
– जिला अधिकारियों को कोरोना मामलों के उतार-चढ़ाव पर कड़ी नजर रखनी चाहिए.
केंद्र की तरफ से यह दिशानिर्देश ऐसे समय में आया है जबकि अगले महीने दिवाली और ईद जैसे प्रमुख त्योहारों आने वाले हैं. यह गाइडलाइंस इसलिए भी अहम हो जाते हैं क्योंकि रूस, ब्रिटेन और चीन जैसे कई देशों में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी ने फिर से चिंता पैदा कर दी है. इतना हीं नहीं, संक्रमण में वृद्धि के बाद इन देशों में स्कूल बंद किए जा रहे हैं और नए सिरे से तालाबंदी की घोषणा की जा रही है.