
रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की ओर से आयोजित हाई स्कूल-हायर सेकेंडरी मुख्य और अवसर परीक्षा वर्ष 2022 के लिए प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। ओपन स्कूल ने एक बार फिर आवेदन की तारीख बढ़ा दी है।
अब 31 दिसंबर तमक आवेदन कर सकते हैं। हालांकि अब विलंब शुल्क 500 रुपये देना होगा। बतादें कि इसके पहले आवेदन की आखिरी तारीख 15 दिसंबर तक निर्धारित थी।
छत्तीसगढ़: धर्मांतरण को लेकर जशपुर में बड़ी कार्रवाई, एक फादर, तीन पास्टर समेत चार लोगों पर FIR
जिन परीक्षार्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है उनके लिए ओपन स्कूल ने एक बार फिर मौका दिया है। अधिकारियों ने बताया कि निर्धारित तिथि के पश्चात प्रवेश संबंधी कोई भी तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी। छात्र-छात्राएं अपने जिले में निर्धारित अध्ययन केंद्रों से परीक्षा आवेदन फार्म प्राप्त कर सकते हैं। छात्र प्रवेश से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अपने समीपस्थ अध्ययन केंद्र से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अध्ययन केंद्रों की सूची ओपन स्कूल की वेबसाइट sos.cg.nic.in पर उपलब्ध है।
अब तक इतने आ चुके हैं आवेदन
ओपन स्कूल के उप सचिव ब्रृ़जेश वाजपेयी ने बताया कि अभी तक 10वीं- 12वीं में 95 हजार आवेदन आ चुके हैं। कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल होने के लिए 14 वर्ष की आयु पूर्ण होना और कक्षा 12वीं में प्रवेश के लिए 10वीं की परीक्षा मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
माशिमं की 10वीं- 12वीं की परीक्षा के लिए 27 दिसंबर तक आवेदन
इधर, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने भी हाई स्कूल हायर सेकेंडरी स्वाध्यायी परीक्षा के फार्म की आनलाइन की तिथि बढ़ा दी है। माशिमं के अधिकारियों के मुताबिक स्वाध्यायी परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थियों के लिए विशेष विलंब शुल्क 1100 रुपये के साथ आनलाइन परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर तक बढ़ाई गई है।