
इस बार दीपावली पर घर सजाना मध्यवर्गीय परिवारों के लिए आसान नहीं रहा। पेंट के दामों में 25 प्रतिशत उछाल आया है। सीमेंट, सरिया, टाइल्स के दामों में भारी वृद्धि के बाद प्लास्टिक के दाम भी डेढ़ गुना बढ़ गए हैं। बाजार में दो सौ से साढ़े सात सौ रुपये लीटर बिकने वाले पेंट के दामों में 25 प्रतिशत वृद्धि हुई है। इससे आम आदमी को भी जोरदार झटका लगा है। पेंट के इस्तेमाल में लाए जाने वाले ब्रश और रोलर भी दस प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ बाजार में बिक रहे हैं। ऐसे में इस दीपावली पर महंगाई की मार हर वर्ग के लिए परेशानियों से भरी है।
ब्रांडेड कंपनियों के पेंट के दाम में 20 से 25 प्रतिशत उछाल आया है। ब्रश और रोलर भी दस प्रतिशत महंगे हो गए हैं। दीवारों और छतों पर पेंट के इस्तेमाल से पहले लगाई जाने वाली पुट्टि के दाम में भी आंशिक बढ़ोतरी हुई है। – भास्कर गुप्ता, हार्डवेयर विक्रेता
रसोई गैस, पेट्रोल और डीजल के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी से इस बार घर सजाना मध्यम वर्ग परिवारों के लिए आसान नहीं है। बेलगाम महंगाई से गृहिणियों की दिक्कत बढ़ गई है। – निर्मला देवी, गृहणी
बढ़ती महंगाई पर अगर अंकुश नहीं लगा तो बेरोजगारी की दर और बढ़ेगी। महंगाई ने हर वर्ग की कमर तोड़ दी है। इस पर प्रदेश और केंद्र सरकार को चिंतन करना चाहिए। – स्पर्श मेहता, युवा
व्यावसायिक गैस सिलिंडर 19 सौ रुपये तक पहुंचा है। ऐसे में छोटे कारोबारी सबसे अधिक परेशानी झेल रहे हैं। सरकार महंगाई पर रोक लगाने में असफल साबित हो रही है। – प्यार चंद वालिया कारोबारी
रंग-रोगन के दामों में भारी वृद्धि से घरों की सजावट आसान नहीं है। रंग-रोगन के दाम 20 से 25 प्रतिशत तक महंगे हुए हैं। – साहिल वालिया, कारोबारी
राशन के दामों में उछाल से पहले ही घर का बजट बिगड़ चुका है। अब भवन निर्माण और इसकी साज सजावट के लिए इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट के दामों में बढ़ोतरी से त्योहार के रंग भी फीके साबित होंगे। – शीला, पार्षद एवं गृहणी
ईमर्शन पेंट दामों में आया उच्छाल
पहले अब
पेंट 200-750 रुपये/लीटर 20-25 रुपये
ब्रश व रोलर 100-500 रुपये 10 प्रतिशत बढ़ोतरी
टाइल्स/बॉक्स 200-800 रुपये 50 रुपये प्रति बॉक्स
एलपीजी गैस सिलिंडर घरेलू 972.28 रुपये 60 रुपये
व्यावसायिक गैस सिलिंडर 1862.98 रुपये 80 रुपये