
पवनदीप और अरुणिता के वीडियोज आते ही सोशल मीडिया पर छा जाते हैं. अब दोनों की एक तसवीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है. इस तसवीर में दोनों साथ में नजर आ रहे है.
पवनदीप राजन ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तसवीरें पोस्ट की हैं. तसवीरों में पवनदीप पोज देते हुए तसवीरें वा रहे हैं. व्हाइट कलर का कुर्ता पजामा पहने पवनदीप काफी स्मार्ट लग रहे हैं. जबकि अरुणिता ने साड़ी पहनी हुई है. ये तसवीरें पवन की अरुणिता ने ही खींची हैं.
इसे शेयर कर पवन ने सबको हैप्पी दिवाली की शभकमनाएं दी है. दोनों ने अपनी पहली दिवाली लंदन में साथ मनाई है. एक तसवीर में पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल साथ में पोज देते दिखे. दोनों के चेहरे पर मुस्कान साफ दिखाई दे रही है. तसवीरों पर फैंस कमेंट कर रहे है.
एक यूजर ने लिखा, हमेशा ऐसे ही आप लोग साथ में मनाओ दिवाली. एक यूजर ने लिखा, हैप्पी दिवाली भाई और भाभी जी. एक यूजर ने लिखा, आपकी आवाज काफी अच्छी है. एक यूजर ने लिखा, वॉव सुपर जोड़ी. कई यूजर्स ने उन्हें दिवाली विश किया.
बता दें कि इस समय पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल लंदन में हैं. दोनों वहां से लगातार अपने वीडियोज और तसवीरें फैंस के साथ शेयर कर रहे है. वहीं, कुछ समय पहले ही पवनदीप और अरुणिता का रोमांटिक सॉन्ग मंजू