
रायपुर | अर्क टॉक की टीम आज रायपुर के गांधी उद्यान मैदान , में लोगों के बीच पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों (petrol diesel price)को लेकर राय लेने पहुंची | जहां कुछ लोगों को पेट्रोल के बढ़ते दाम परेशान कर रहे हैं , वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्हें तेल(petrol diesel price) के बढ़ते दामों को लेकर कोई समस्या नहीं है |
जनता में से ही एक व्यक्ति इकबाल ओबेरॉय जो कि वहां पर व्यायाम कर रहे थे , वह कहते हैं कि उन्हें सरकार पर पूरा भरोसा है , जो पेट्रोल और डीजल( petrol diesel price) से टैक्स आएगा वह अच्छे कामों में ही इस्तेमाल हो रहा है , और इससे उन्हें और उनके साथी दोस्तों को कोई समस्या नहीं | जानिए ऐसे ही और भी लोगों की पेट्रोल डीजल को लेकर राय!
रिपोर्टर सौरव शर्मा, कैमरामैन अभिषेक