
Petrol Diesel Price Today: सरकारी तेल कंपनियों ने रविवार के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतें जारी कर दी हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां IOC, HPCL और BPCL रविवार को तेल की कीमतों मे कोई बदलाव नहीं किया है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता आदि सहित देश के विभिन्न शहरों में रविवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इस समय दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल की 86.67 रुपये प्रति लीटर है.
शुल्कों में कटौती के बाद अब सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के जयपुर में 111.10 रुपये प्रति लीटर के भाव पर है जिसके बाद मुंबई (109.98) और आंध्र प्रदेश (109.05) का स्थान है. दूसरी तरफ अधिकांश भाजपा-शासित राज्यों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर से नीचे आ गए हैं. हालांकि मध्य प्रदेश में यह 107.23 रुपये और बिहार में 105.90 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर है.
यहां बिक रहा सबसे महंगा तेल
शुल्कों में कटौती के बाद अब सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के जयपुर में 111.10 रुपये प्रति लीटर के भाव पर है जिसके बाद मुंबई (109.98) और आंध्र प्रदेश (108.20) का स्थान है. दूसरी तरफ अधिकांश भाजपा-शासित राज्यों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर से नीचे आ गए हैं. हालांकि मध्य प्रदेश में यह 107.23 रुपये और बिहार में 105.90 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर है.
इसी तरह सबसे महंगा डीजल भी राजस्थान के जयपुर में 95.71 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. आंध्र प्रदेश में डीजल का दाम 95.18 रुपये और मुंबई में 94.14 रुपये प्रति लीटर है. वहीं मिजोरम में 79.55 रुपये प्रति लीटर के भाव के साथ सबसे सस्ता डीजल मिल रहा है.
जानिए क्या है आज आपके शहर में पेट्रोल-डीज़ल का नए दाम
शहर | पेट्रोल (रुपये/लीटर) | डीज़ल (रुपये/लीटर) |
नई दिल्ली | 103.97 | 86.67 |
मुंबई | 109.98 | 94.14 |
कोलकाता | 104.67 | 89.79 |
चेन्नई | 101.40 | 91.42 |
भोपाल | 107.23 | 90.87 |
हैदराबाद | 108.20 | 94.62 |
बैंगलुरू | 100.58 | 85.01 |
लखनऊ | 95.28 | 86.80 |
दाम IOCL की वेबसाइट से लिए गए है |
ऐसे चेक करें रेट्स
इंडियन ऑयल के कस्टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजेंगे. शहर कोड आपको इंडियन ऑयल (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा.
मैसेज भेजने के बाद आपको पेट्रोल और डीज़ल का ताजा भाव भेज दिया जाएगा. इसी प्रकार BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 SMS भेज सकते हैं. HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर SMS भेज सकते हैं.
दुनियाभर में कच्चा तेल बेचने वाले देशों के संगठन OPEC+ और रूस ने हर महीने 4 लाख बैरल प्रति दिन कच्चा तेल उत्पादन बढ़ाने का ऐलान किया है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के कहने के बावजूद ओपेक अपने तय प्रोग्राम के तहत काम कर रहा है. इसीलिए कच्चे तेल की कीमतों में फिर से तेजी का माहौल बना है. ब्रेंट क्रूड के दाम 80 डॉलर प्रति बैरल से बढ़कर 84 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए है.
एक्सपर्ट्स का मानना है कि क्रूड की कीमतों में अब बड़ी तेजी की उम्मीद कम है. क्योंकि, भारत और चीन जैसे देशों से अब और डिमांड बढ़ने की उम्मीद नहीं है. इसीलिए ब्रेंट क्रूड के दाम 80-90 डॉलर प्रति बैरल के बीच रह सकते है. हालांकि, कड़ाके की ठंड डिमांड को बढ़ा सकती है.