
रायपुर | अर्क टॉक की टीम आज रायपुर के गांधी उद्यान मैदान , में लोगों के बीच पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों (petrol diesel price)को लेकर राय लेने पहुंची | कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्हें तेल(petrol diesel price) के बढ़ते दामों को लेकर कोई समस्या नहीं है | वहीं दूसरी ओर ऐसे लोग भी हैं जो बढ़ते दामों को लेकर काफी परेशान है
पब्लिक में से ही तीन लोग मॉर्निंग वॉक करने निकले थे | उनमें से एक अभिनय खरे ने अपनी गाड़ी में भरवाई हुई पेट्रोल की पर्ची दिखाई | और बताया कि हर दिन पेट्रोल उनके लिए कितना महंगा होते जा रहे हैं | वह और उनके दो साथी भी पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों(petrol diesel price) को लेकर काफी परेशान थे | इस प्रकार ऐसे कई व्यक्ति मिले जो पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार से रूठे हुए थे और निवेदन कर रहे थे कि जल्द से जल्द कीमतों को कम किया जाए, ताकि आम आदमी सुकून का जीवन जी सकें |
रिपोर्टर सौरव शर्मा , कैमरामैन अभिषेक