
Petrol Diesel Price on 18th November: सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने आज पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। सरकार ने दिवाली से एक दिन पहले केंद्र सरकार की तरफ से एक्साइज़ ड्यूटी में कटौती के बाद कई राज्य Petrol-डीजल पर लगने वाले वैट (VAT) में कटौती करने लगे हैं।
इस राज्य ने कम किये दाम
संबंधित खबरें
Life Certificate: पेंशनर्स जल्द जमा करें अपना लाइफ सर्टिफिकेट, SBI दे रहा है सर्विस- बचें है सिर्फ 13 दिन
अपडेटेड Nov 18, 2021 पर 8:24 AM
Business Idea: नौकरी से ज्यादा मुनाफा देगा यह बिजनेस, हर दिन होगी 5,000 रुपये की कमाई, जानिए कैसे करें शुरू
अपडेटेड Nov 18, 2021 पर 8:24 AM
Business Idea: घर बैठे शुरू करें यह बिजनेस, हर महीने होगी बंपर कमाई
अपडेटेड Nov 17, 2021 पर 7:42 PM
अब लम्बे इंतजार के बाद राजस्थान सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट (VAT) कम करने का फैसला किया है। अब राजस्थान में पेट्रोल 4 रुपये और डीजल 5 रुपये सस्ता हो गया है। वैट कम होने के बाद श्रीगंगानगर में पेट्रोल 112.11 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.26 रुपये प्रति लीटर बिका रहा है।
जानिए अपने शहर में तेल के भाव
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 103.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।
घटाया गया वैट
पंजाब में पेट्रोल पर वैट 11.27 रुपये प्रति लीटर कम हुआ है। वहीं उत्तर प्रदेश में इसमें 6.96 रुपये प्रति लीटर की कटौती हुई है। गुजरात में पेट्रोल पर वैट 6.82 रुपये प्रति लीटर घटाया गया है।
शहर पेट्रोल (रुपये/लीटर) डीज़ल (रुपये/लीटर)
दिल्ली 103.97 86.67
मुंबई 109.98 94.14
चेन्नई 101.40 91.43
कोलकाता 104.68 89.79
ऐसे चेक करें आज के नए दाम
पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।