
Teacher Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने स्कूल और जन शिक्षा विभाग के तहत सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में 335 PGT पदों के लिए भर्ती निकाली है.
आवेदन की प्रक्रिया 08 नवंबर से शुरू होगी और आवेदन दर्ज करने की लास्ट डेट 07 दिसंबर है. इच्छुक उम्मीदवार OPSC की आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर विजिट कर आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं और पूरी जानकारी के साथ आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा में निर्धारित छूट भी होगी. इसकी जानकारी कैंडिडेट नोटिफिकेशन में देख सकते हैं. उम्मीदवारों को आवेदन दर्ज करने के लिए 400/- रुपये का परीक्षा शुल्क भी देना होगा. अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति कैटेगरी के उम्मीदवारों और विकलांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.
उम्मीदवारों का चयन कैरियर मूल्यांकन और पर्सनालिटी टेस्ट/ इंटरव्यू के आधार पर होगा. सभी जरूरी योग्यताएं रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार OPSC की आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर विजिट कर 08 नवंबर से 07 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अन्य सभी जानकारियों के लिए कैंडिडेट नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड करें.