
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिग्गज निवेशक राकेश झुनझनवाला से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने एक ट्वीट कर राकेश झुनझुनवाला की खूब तारीफ की और उनके साथ एक फोटो भी पोस्ट की।
पीएम मोदी ने लिखा, “आज वन एंड ओनली राकेश झुनझुनवाला से मिलकर काफी खुश हूं। वह काफी जीवंत और गहरे समझ वाले शख्स हैं। साथ ही वह भारत पर काफी बुलिश हैं।” जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी और राकेश झुनझुनवाला की यह संक्षिप्त नई दिल्ली में मंगलवार को देर शाम हुई।
आयुष्मान भारत के तहत अब ब्लैक फंगस का भी होगा इलाज, सरकार ने 400 बीमारियों के इलाज की दरें बढ़ाई
पीएम मोदी का राकेश झुनझुनवाला की तारीफ करता यह ट्वीट ऐसे समय में आया है, जब झुनझुनवाला ने कुछ दिनों पहले कहा था रिटेल निवेशकों को बेहतर रिटर्न के लिए अमेरिका की जगह भारत में निवेश करना चाहिए।
झुनझुनवाला ने हमारे सहयोगी टीवी चैनल CNBC-TV18 को दिए इंटरव्यू में कहा था, “कृपया अमेरिका में मत निवेश करिए। जब घर में ही इतना अच्छा खाना बना है तो, फिर खाने के लिए बाहर क्यों जाना। मेरे प्यारे देशवासियों भारत में निवेश करिए और भारतीय कंपनियों को बढ़ाइए।”
Air India के निजीकरण में 21 साल क्यों लग गए? घाटे में कैसे आ गई एयरलाइन? जानें पूरा इतिहास
शेयर मार्केट में बिगबुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला इससे पहले भी कई मौके पर यह कह चुके हैं कि वह भारत पर काफी बुलिश हैं क्योंकि वे भारतीय अर्थव्यवस्था में दूसरे देशों के मुकाबले अच्छी ग्रोथ दिख रही हैं।