
साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) अब साउथ के ही नहीं बल्कि पूरे देश के सुपरस्टार हो गए हैं. उनकी फिल्मों का इंतजार दर्शक बेसब्री से करते हैं. उनकी आने वाली फिल्मों को लेकर दर्शकों में बहुत क्रेज है. अभी हाल ही में प्रभास में कई बिग बजट फिल्मों को साइन किया है. बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स से ज्यादा इस समय प्रभास के पास बॉलीवुड की फिल्में हैं. उनके बर्थडे के ठीक एक दिन पहले उनकी अपकमिंग फिल्म राधे श्याम (Radhe Shyam का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर दिखाई दिया है.
बर्थडे के एक दिन पहले सोशल मीडिया में छाई तस्वीर
कल यानी कि 23 अक्टूबर 2021 को प्रभास का बर्थडे है. उनके बर्थडे पर हाल साल उनसे जुड़े प्रोजेक्ट्स को लेकर कोई ना कोई धमाका होता ही है. इस बार एक दिन पहले ही प्रभास की एक डैशिंग तस्वीर सामने आई है. मनोबाला विजेबालन ने अपने ट्विटर अकाउंट स्व प्रभास की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि डैशिंग प्रभास की राधेश्याम. इस तस्वीर में प्रभास स्काई ब्लू सूट-पैंट में दिखाई दे रहे हैं. वो बाइक के पास खड़े होकर चश्मा पहने हुए पोज दे रहे हैं.
कल बर्थडे पर जारी किया जाएगा टीजर
हालांकि ऑफिसियल रूप से कोई पोस्टर या फ़ोटो जारी नहीं कि गई है लेकिन प्रभास का नया लुक उनकी फिल्म राधेश्याम के जैसा ही है. इसे देखकर लग रहा है कि उनके बर्थडे पर उनके फैंस को कुछ खास देखने को मिलने वाला है. ररिपोर्ट्स के मुताबिक प्रभास के बर्थडे पर राधे श्याम फिल्म का टीजर शेयर किया जाएगा. इसका टीजर कल यानी कि 23 अक्टूबर को दोपहर में सोशल मीडिया पर रिलीज किया जाएगा. काफी दिनों से इस फिल्म को लेकर बहुत हाइप बना हुआ है.
इस फिल्म को कई भाषाओं में बनाया जा रहा है. इसमें प्रभास के साथ पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में हैं यव फिल्म एक पीरियड लव स्टोरी बताई जा रही है. इसके निर्देशन की जिम्मेदारी राधा कृष्ण कुमार निभा रहे हैं. राधे कृष्ण में मुरली शर्मा, सचिन खेडेकर, प्रियदर्शी और भाग्यश्री भी काम कर रही हैं. ये फिल्म 14 जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. प्रभास आगे केजीएफ के मेकर्स द्वारा बनाई जा रही फ़िल्म सालार और बॉलीवुड निर्देशक ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष में भी दिखाई देने वाले हैं