
pushpa collection at OTT
मुंबई। हाल ही में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा (Pushpa) ने सिनेमाघरों में तो धमाल मचा ही रखा है, लेकिन इसके साथ-साथ अब यह फिल्म ओटीटी पर भी धमाका करने आ रही हैं।
मुस्लिम विचारक ने कहा- सभी कर सकते हैं सूर्य नमस्कार, गलत कह रहा मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड
जी हां, एक तरफ कोरोना ने दोबारा बीते चंद दिनों में अपने पैर फिर से पसार लिए है, जिसकी वजह से भारत के कई राज्यों के सिनेमाघर सिर्फ 50 फीसदी ऑक्यूपेंसी के साथ खुले हैं और दिल्ली में तो सिनेमा हॉल बंद कर दिए गए हैं। ऐसे में माना जा रहा था कि पुष्पा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर काफी असर पड़ेगा। लेकिन इसके बावजूद अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और निर्देशक सुकुमार (Sukumar) की पहली पैन इंडिया फिल्म को दर्शकों से भारी रिस्पॉन्स मिला है।
फैंस के बीच फिल्म के बढ़ते क्रेज को देखने के बाद मेकर्स ने इसे जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला कर लिया। जानककारी के लिए आपको बता दें कि ये फिल्म 7 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रात 8 बजे से स्ट्रीम होने वाली है। इस खबर को सुनने के बाद से ही फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए है। लेकिन वहीं, दूसरी ओर कई लोगों के मन में ये सवाल भी आ रहा है कि आखिर ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म ने कितने करोड़ रुपये में खरीदी है। तो चलिए आपके इस सवाल का जवाब भी हम आपको दे ही देते हैं।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो ने पुष्पा के ऑफिशियल राइट्स लेने के लिए अच्छी खासी मोटी रकम खर्च की है। खबरों के मुताबिक इस फिल्म की डील करीब 22 करोड़ रुपये में तय हुई है। कई ट्रेड एनालिस्ट द्वारा इस रकम को काफी बड़ी रकम बताया जा रहा है। लेकिन ‘पुष्पा’ के मेकर्स का मानना है कि फिल्म के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्होंने पुष्पा को सही रकम में बेचा है।
अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अगर इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने अकेले हिंदी बेल्ट से 65 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जुटा ली है। जबकि विदेशों में फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है। जिसकी वजह से कुल मिलाकर अगर हम वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है।