
बॉलीवुड और टॉलीवुड के सपुर टैलेंटेड एक्टर आर माधवन को दर्शक आज भी उनकी आयकॉनिक फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ के लिए याद करते हैं। एक्टर ने अपने बेहतरीन परफॉर्मेंसेज से फैंस के दिलों को तो छुआ ही है। अब उनके बेटे वेदांत भी अपने कुशल खेल से देश वासियों का सर गर्व से ऊंचा कर रहे हैं।
आर माधवन के बेटे वेदांत माधवन ने हाल ही में बेंगलुरु में पूरे 47वीं जूनियर नेशनल एक्वाटिक चैंपियनशिप 2021 में कुल सात पदक जीते हैं, जो अपने आप में एक बड़ी सफलता है। 16 वर्षीय वेदांत ने बसवनगुडी जलीय केंद्र में चार रजत पदक और तीन कांस्य पदक जीते हैं। वेदांत इस कॉम्पीशन में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व कर रहे थे और उन्होंने 800 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी, 1500 फ्रीस्टाइल तैराकी, 4×100 फ्रीस्टाइल रिले और 4×200 फ्रीस्टाइल रिले स्पर्धाओं में रजत जीतकर पिता के साथ दूसरे सभी देशवासियों का भी सर गर्व से ऊंचा कर दिया है।
रजत जीतने के बाद उन्होंने 100 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी, 200 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी और 400 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी स्पर्धाओं में कांस्य पदक भी जीते। हालांकि, ये भले ही एक अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा नहीं थी, लेकिन फिर भी लोगों को आर माधवन और उनके बेटे पर बेहद गर्व है। फैंस इन दोनों के लिए काफी खुश नजर आ रहे हैं।
इससे पहले वेदांत ने मार्च में Latvian ओपन स्विमिंग चैंपियन इवेंट में कांस्य पदक जीता था। ये वही इवेंट था जहां सजब प्रकाश ने ओलंपिक बी कट बनाया था। माधवन ने वहां से तस्वीरें पोस्ट कर खबर साझा की थी और अब एक बार फिर उनके बेटे ने पिता को उनपर गर्व करने का एक और मौका दिया है।