
आज मुंगेली यादव समाज जिला यदुवंशी सेना के द्वारा पेंडाराकापा यादव भवन मुंगेली में बैठक रखा गया जिसमें नगर कार्यकारणी की नव नियुक्ति की गई जिसमें राहुल यादव को नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया व समाज के वरिष्ठ व युवा यदुवंशी सेना के जिला कार्यकारिणी एवं सभी सदस्यों की उपस्थिति में समाज को आगे बढ़ाने की नई कार्यप्रणाली पर चर्चा कर समीक्षा बैठक भी की गई।*
नगर अध्यक्ष राहुल यादव ने समाज व सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए नगर में सक्रिय हो कर समाज के मज़बूती के लिए सदैव तत्पर खड़े रहने का संकल्प लिया।
रामशरण यादव,रमेश यादव,मनोहर यादव,केशव यादव,संजय यादव,सुरेंद्र यादव,जिला अध्यक्ष संजू यादव,उपाध्यक्ष नरेंद्र यादव,नीरज
यादव,रितेश यादव,सचिव चंद्रकुमार यादव,शिवशंकर यादव,सागर यादव,नरोत्तम यादव,राहुल(विक्की),यशपाल यादव,
यादव,अजय,प्रिंस,टेकराम,रीरितेश,आकाश,राहुल,दीपक,देवराज
,रामभजन,अमित,अमन,अभिषेक,कान्हा,दीपक,सोनू इन सभी के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।