
बालीवुड अभिनेता और हास्य कलाकार कृष्णा अभिषेक एक कार्यक्रम के सिलसिले में रविवार को राजधानी पहुंचे थे। कृष्णा अभिषेक ने अपनी जिंदगी के सफर का अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में आना अचानक नहीं हुआ, बल्कि इसके लिए मेहनत और लगन के कारण पहुंचे है। कृष्णा मैग्नेटो माल में लोफा स्टोर के शुभारंभ अवसर में पहुंचे थे।
कृष्णा अपने गुरु सुदेश लहरी को मानते है। उन्होंने कहा कि सुदेश के कारण हास्य के क्षेत्र में काफी कुछ सीखने को मिला है। आज अभी जो हूं मैं उन्हीं के कारण हूं। बता दें कि सुदेश और कृष्णा के बीच 2017 में विवाद हो गया थे। विवाद के बाद अब फिर टीवी की दुनिया में कृष्णा और सुदेश की जोड़ी इस साल द कपिल शर्मा शो में एक बार फिर साथ दिखी है। कृष्णा ने कहा कि जीवन में कठिन समय कई बार आते है। उससे हमें हार नहीं मानी चाहिए। आज इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए हर इंसान काफी मेहनत भी करते है। आगे चलकर उनको फल भी मिलता है।
मामा-मामी के साथ विवाद को लेकर खुलकर बोले: कृष्णा
हास्य कलाकार कृष्णा अभिषेक ने मामा अभिनेता गोविंदा और मामी सुनीता आहूजा विवाद को लेकर खुलकर बोले। कहा कि- मामा गोविंदा के बीच लंबे समय से विवाद जारी है। मुझे पता है कि मामा-मामी ने मेरे खिलाफ बहुत सी बातें कही हैं। इससे मैं निराश हुआ हूं, लेकिन अब मुझे लगता है कि अभी तक मामला सुलझा नहीं है। वे चाहे तो मेरे को थप्पड़ भी मार सकते है, लेकिन मेरा लिए वे प्यार होगा। कृष्णा ने कहा कि जरूरत पड़ी तो गोविंदा और सुनीता आहूजा से माफी मांगने को तैयार हैं।
श्रीमान ऐश्वर्या फिल्म में नजर आएंगे कृष्णा
बालीवुड फिल्म श्रीमान ऐश्वर्या फिल्म में कृष्णा अभिषेक भी नजर आएंगे। वहीं खास बात यह है कि फिल्म की शूटिंग नवा रायपुर में भी हुई है। जहां इस फिल्म में छत्तीसगढ़ संस्कृति, पर्यटन स्थल को देखने को मिलेगा। बता दें कि कृष्णा अभिषेक इससे पहले अगस्त-सितंबर माह में फिल्म शूटिंग के लिए भी पहुंचे। तब उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के फिल्म नीति की तारीफ की थी। और कहा कि फिल्म नीति से छत्तीसगढ़ के कलाकारों को काफी फायदा मिलेगा।
सेल्फी लेने के लिए मची होड़
कृष्णा अभिषेक के साथ माल में पहुंचे लोग सेल्फी लेने के लिए होड़ मची हुई थी। कृष्णा भी बड़े शांत स्वभाव से लोगों के साथ सेल्फी फोटो भी खिंचवाते रहे।