
Raipur Crime News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चाकू से वार कर एक युवक की हत्या हो गई।इस हत्या में शामिल नाबालिग को टिकरापारा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता अमित तांडी ने रिपोर्ट में बताया कि चार नवंबर की रात व पैदल अपने घर जा रहा था। इस बीच रात साढ़े नौ बजे शिव नगर गौरा चौरा के पास पहुंचा तो देखा कि गली में उसके दोस्त हरीश ध्रुव को मोहल्ले का एक लड़का चाकू से मार रहा था।
दोस्त हरीश को बचाने के लिए अमित पास गया तो उस पर चाकू से वार कर लड़का भाग गया। इस दौरान हरीश ध्रुव का बड़ा भाई दिनेश ध्रुव भी पहुंच गया, जिसके बाद अपने घायल भाई हरीश ध्रुव को दोपहिया में को लेकर डा. भीमराव आंबेडकर अस्पताल पहुंचा, जहां इलाज के दौरान हरीश ध्रुव की मौत हो गई।
मालूम हो कि एक महीने पहले नवरात्र के समय हरीश ध्रुव और अन्य लोग नवरात्र पर पैदल यात्रा कर डोंगरगढ़ गए थे, वहां से वापस आने के बाद हरीश ध्रुव ने अमित तांडी को बताया था कि उसके साथ आरोपित भी डोंगरगढ़ गया था। वहां रात में रेलवे स्टेशन के बाहर सोए थे। इस दौरान पैसों लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। मृतक हरीश ध्रुव शिकायतकर्ता अमित तांडी के बचपन का दोस्त था, जिसे शिव नगर निवासी एक नाबालिग ने चाकू से घायल कर दिया, जिसके बाद इलाज के दौरान मौत हो गई।
पूछताछ करने पर अपचारी बालक द्वारा आपसी विवाद के कारण हरीश ध्रुव की चाकू से मारकर हत्या करना और घटना के बाद ओडिशा जाकर छिपना स्वीकार किया। आरोपित बालक के पास से घटना में उपयोग किए एक बटनदार धारदार चाकू पुलिस ने बरामद किया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।