
Raipur News: राजधानी रायपुर के विधानसभा इलाके में एक प्रॉपर्टी डीलर को जिंदा जलाने की कोशीश हुई है. घटना के पीछे दोनों दोस्तों में पैसे के लेन देन को लेकर आपसी विवाद बताया जा रहा है.
Raipur News: राजधानी रायपुर के विधानसभा इलाके में एक प्रॉपर्टी डीलर को जिंदा जलाने की कोशीश हुई है. घायल अभिषेक राय को आनन- फानन मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि दोनों दोस्तों में पैसे के लेन देन को लेकर आपस में कहासुनी हुई और तूफान वर्मा ने अभिषेक राय पर जानलेवा हमला कर दिया. दरअसल बुधवार रात को अभिषेक राय प्रॉपर्टी देखने के लिए रायपुर शहर से 10 किलोमीटर दूर नरदहा गए थे. इस दौरान उसने अपने दोस्त तूफान को कॉल कर बुलाया और रुपए लौटाने की मांग पर आपस में कहासुनी हो गई.
दोस्त को पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश
आरोप है कि तूफान वर्मा ने अपने ही दोस्त के साथ मारपीट की और पेट्रोल डाल कर जलाने की कोशिश की. देर रात राहगीरों को मदद से अभिषेक राय को मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया. इलाज में लगे डॉक्टरों ने बताया कि अभिषेक राय के पैर और सीने का हिस्सा बुरी तरह से जला है और पूरे शरीर का 30 प्रतिशत हिस्सा झुलस गया है. विधानसभा थाना पुलिस ने आरोपी तूफान वर्मा पर हत्या के प्रयास की धारा 307 का मामला दर्ज कर लिया है.
पैसे के लेनदेन का विवाद बना घटना की वजह
पुलिस का कहना है कि दोनों में पैसे के लेनदेन को लेकर बुधवार रात विवाद होने की जानकारी मिली है. आरोपी तूफान वर्मा विश्रामपुरी कांकेर का निवासी है. कुछ दिनों से अपने दोस्त के यहां अमलेश्वर दुर्ग में रह रहा था. आज पीड़ित ने आरोपी को फोन कर वकील को दिए हुए पैसे मांगने बुलाया था. अभिषेक की स्थिति सामान्य होने पर उसका बयान दर्ज किया जाएगा. इससे पहले अभिषेक राय के दोस्त और घटना के आरोपी पर एक सप्ताह पहले रायपुर के PVR मल्टीप्लेक्स में हूटिंग और गाली गलौज करने का तेलीबांधा थाने में मामला दर्ज किया गया था. आपको बता दें की आरोपी को बस्तर के भानपुरी से गिरफ्तार कर लिया गया है. अब आरोपी को रायपुर लाने की तैयारी की जा रही है.