
रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और उनके साथी भरत अरुण और आर श्रीधर टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का साथ छोड़ देंगे. इस टूर्नामेंट के साथ ही इनका करार खत्म होने जा रहा है और अब ये आगे टीम इंडिया के साथ नहीं रहना चाहते हैं.
खबर है कि रवि शास्त्री और उनके साथी आईपीएल टीम के साथ जुड़ सकते हैं. हाल ही में आईपीएल से जुड़ी नई टीम अहमदाबाद के साथ इनका नाम जुड़ रहा है. क्रिकबज़ ने खबर दी है कि अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के मालिक सीवीसी कैपिटल्स ने यूएई में रवि शास्त्री, भरत अरुण और आर श्रीधर से संपर्क किया है. बताया जाता है कि अभी इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है क्यों कि कथित तौर पर शास्त्री ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के पूरा होने तक इंतजार करने को कहा है. अभी रवि शास्त्री भारत के मुख्य कोच हैं तो भरत अरुण गेंदबाजी व श्रीधर फील्डिंग कोच हैं. टी20 वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के मुख्य कोच बन जाएंगे.
पहले कहा जा रहा था कि रवि शास्त्री टीम इंडिया से अलग होने के बाद फिर से कमेंट्री करते हुए नज़र आ सकते हैं. वे खेलना छोड़ने के बाद कमेंट्री में सक्रिय थे और इस फील्ड के बड़े नाम थे. 20 साल तक वे इस फील्ड में एक्टिव रहे थे. लेकिन 2014 के बाद से केवल एक साल को छोड़कर वे टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा हैं. रवि शास्त्री 2016 में टीम इंडिया के मुख्य कोच बन गए थे. इसके बाद कमेंट्री छोड़नी पड़ी थी. अब कहा गया है कि रवि शास्त्री कमेंट्री के बजाए आईपीएल में कोचिंग का काम चुन सकते हैं. हालांकि अभी इस बारे में रवि शास्त्री और अहमदाबाद फ्रेंचाइजी दोनों की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
कई ब्रॉडकास्टर्स ने किया शास्त्री से संपर्क
आईपीएल में कोचिंग का जिम्मा संभालते हुए रवि शास्त्री कमेंट्री का काम भी कर सकते हैं. अभी वीवीएस लक्ष्मण भी इसी तरह से एक्टिव हैं. वे सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटोर हैं और स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री भी करते हैं. समझा जाता है कि रवि शास्त्री से कई ब्रॉडकास्टर्स ने संपर्क किया है. इनमें स्टार के साथ ही सोनी का भी नाम है.
सीवीसी कैपिटल्स ने 5600 करोड़ रुपये में अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी अपने नाम की थी. इस फर्म के पास दुनिया की कई और खेल लीग्स में भी टीमें हैं. बताया जा रहा है कि अहमदाबाद फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन से पहले टीम बनाने को लेकर सारी तैयारी कर लेना चाहती है. इसके लिए वह जल्द से जल्द सपोर्ट स्टाफ चुनना चाहती है जिससे कि खिलाड़ियों को रिटेन किए जाने पर भी फैसला हो सके.