
बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा को अक्सर अवॉर्ड फंक्शन्स या पार्टीज में अकेले ही स्पॉट किया जाता है. पर्सनल लाइफ में अकेली रहने वाली रेखा का बहुत बड़ा परिवार है.
About Rekha’s Family: हिंदी सिनेमा की एवरग्रीन ब्यूटी रेखा की खूबसूरती और अदाकारी के आज भी लाखों फैन हैं. वहीं, रेखा को अक्सर बॉलीवुड पार्टीज या अवॉर्ड फंक्शन में देखा जाता है. ये तो हम सभी जानते हैं कि रेखा आज भी अकेली ही रहती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रेखा का परिवार बहुत बड़ा है. उनकी 6 बहनें हैं, जो अपने-अपने फील्ड में काफी मशहूर हैं.
About Rekha’s Sisters: रेखा के पिता जेमिनी गणेशन तमिल फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर थे, जिन्होंने 3 शादियां की थीं. पहली पत्नी से उन्हें 4 बेटियां थी और दूसरी पत्नि से 2 बेटियां हैं रेखा और राधा. वहीं, तीसरी पत्नि सावित्री से जेमिनी गणेशन के 2 बच्चे हुए, बेटी विजया चामुंडेश्वरी और बेटा सतीश. वैसे रेखा के अपने पिता जेमिनी गणेशन के साथ ताल्लुक कुछ अच्छे नहीं रहे मगर वो अपनी बहनों के काफी करीब हैं. रेखा की बहनों के नाम हैं, जया श्रीधर, नारायणी गणेशन, विजया चामुंडेश्वरी, रेवती स्वामीनाथन, राधा उस्मान सैयद और कमला सेलवराज.
Rekha’s Sisters Occupation: घर की जिम्मेदारियों के कारण रेखा ने बहुत छोटी उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. रेखा की बहनों ने भी उनका खूब साथ दिया. आज सभी बहने अपने-अपने क्षेत्र में खूब कामयाब हैं. रेखा की सबसे बड़ी बहन रेवती स्वामीनाथन यूएस में डॉक्टर हैं और दूसरी भारत की जानी-मानी डॉक्टर है जिनका चेन्नई में हॉस्पिटल भी है. रेखा की तीसरी बहन नारायणी गणेश एक लीडिंग न्यूजपेपर में मशहूर जर्नलिस्ट हैं. रेखा की सगी बहन राधा, कई साउथ फिल्मों में काम कर चुकी हैं.