
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) भारत में काम करने की सबसे अच्छी जगह (Best Place To Work) बनकर उभरी है। फोर्ब्स (Forbes) ने एक सर्वेक्षण के आधार पर यह बताया है। हालांकि वैश्विक स्तर पर देखें तो टॉप 50 में एक भी भारतीय कंपनी जगह नहीं बना पाई है।
Forbes ने सर्वे के बाद जारी की सूची
फोर्ब्स ने दुनिया भर की मल्टीनेशनल कंपनियों (Multinational Companies) के कर्मचारियों के बीच सर्वेक्षण कर यह सूची तैयार की है। इसके लिए 58 देशों के डेढ़ लाख कर्मचारियों की राय ली गई है। कर्मचारियों से इस सर्वेक्षण में इमेज, इकोनॉमिक फुटप्रिंट, टैलेंट डेवलपमेंट, जेंडर इक्वलिटी और सोशल रिस्पांसिबलिटी के पैमानों पर कंपनियों की रेटिंग कराई गई।
टॉप टेन में अमेरिका की सात कंपनियां
इस सूची में दक्षिण कोरिया (South Korea) की सैमसंग (Samsung) को पहला पायदान मिला है। टॉप टेन में सात कंपनियां अमेरिका की हैं। आईबीएम (IBM), माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft), अमेजन (Amazon), एप्पल (Apple), गूगल (Google) की मूल कंपनी अल्फाबेट (Alphabet) और डेल टेक्नोलॉजीज (Dell Technologies) क्रमश: दूसरे से सातवें स्थान पर हैं। आठवां स्थान चीन की हुआवेई (Huawei) को मिला है। नौवें स्थान पर अमेरिका की एडोब (Adobe) और 10वें स्थान पर जर्मनी की बीएमडब्ल्यू (BMW) है।
टॉप 100 में भारत की महज चार कंपनियां
भारतीय कंपनियों में सबसे बेहतर रेटिंग मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज को मिला है। रिलायंस वैश्विक स्तर पर सूची में 52वां स्थान पा सकी हैं। इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) को 65वां, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) को 77वां और एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) को 90वां स्थान मिला है। शीर्ष 100 कंपनियों में भारत की यही चार कंपनियां स्थान बना पाई हैं।
कर्मचारियों को एसबीआई भी पसंद
सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) भी काम करने के मामले में कर्मचारियों को अच्छी जगह लगता है। एसबीआई को सूची में 119वां स्थान मिला है। भारतीय संस्थानों के हिसाब से देखें तो एसबीआई काम करने की पांचवीं सबसे अच्छी जगह है।