
नेशनल डेस्क: कोरोना काल में लगे लॉकडाउन ने लोगों को ज्यादातर डिजीटल बना दिया है। पढ़ाई से लेकर नौकरी तक और परिवार से मिलने से लेकर ऑफिस मीटिंग्स तक सब कुछ ऑनलाइन हो गया। यहां तक तो सब ठीक था लेकिन प्यार भी ऑनलाइन हो गया है और शादी भी। जी हां हाल ही में एक कपल की शादी काफी सुखियों में है। दोनों के डिजिटल रिश्ते के बारे में सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है। सबसे हैरत वाली बात यह है कि यह कपल कभी आपस में मिला नहीं और दोनों ने Zoom पर शादी भी रचा ली।
ब्रिटेन के लैंकेस्टर की रहने वाली 26 साल की आयसी पिछले साल पहले लॉकडाउन में बहुत बोर हो रही थीं तब उसने फ्रेंडशिप करने वाला फेसबुक ग्रुप जॉइन कर लिया। इस ग्रुप में उसकी मुलाकात अमेरिका के डेट्रॉइट में रहने वाले 24 साल के डैरिन से हुई। दोनों ने चैटिंग करनी शुरू कर दी। फिर धीरे-धीरे वीडियो कॉल पर बात भी करने लग गए। दोनों जब एक-दूसरे के काफी क्लोज आ गए तो डैरिन ने इसी साल मई में आयसी को प्रपोज करने की सोची।
वीडियो कॉल पर ही डैरिन अपने घुटनों पर झुके और आयसी को प्रपोज कर दिया। आयसी ने भी इस रिश्ते के लिए हां कर दी। आयसी को प्रपोज करने से पहले डैरिन ने अपने पिता से बात कर ली थी। उन्होंने भी दोनों के रिश्ते को रजामंदी दे दी। इसके बाद दोनों ने इसी साल जूम कॉल (Zoom Call) पर आधिकारिक तौर पर शादी कर ली। अभी तक दोनों एक-दूसरे से मिले नहीं है। आयसी ने डैरिन के चेहरे वाला एक सॉफ्ट टॉय भी बना लिया है जिससे उन्हें लगे कि डैरिन उनके पास ही हैं। आयसी का कहना है कि अभी कोरोना के कारण वो मिल नहीं पा रहे हैं लेकिन जब दोनों की मुलाकात होगी तो बड़ा जश्न मनाएंगे।