
टेलीविजन अभिनेत्री रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) इन दिनों अपने पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) के साथ मालदीव में छुट्टियां इंजॉय कर रहीं हैं। रुबीना वहां अपने पति अभिनव का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए पहुंची थी। वो यहां से लगातार अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रहीं हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो ‘Catwalk’ करती हुई दिखाई दे रहीं हैं।
रुबीना दिलैक ने शेयर किया
हाल ही में अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। सामने आए इस वीडियो में रुबीना काफी ग्लैमरस अंदाज में दिखाई दे रही हैं। वह इस वीडियो में ग्रीन आउटफिट में दिख रही हैं। उन्होंने फुलस्लीव और हाईनेक जालीदार ब्लाउज पहना हुआ है। ये इंडो वेस्टर्न आउटफिट है। इस वीडियो में वह कैटवॉक करते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए रुबीना ने कैप्शन में लिखा है, “रास्ता दो.. कृपया।”
वायरल हो रहा है
रुबीना दिलैक द्वारा शेयर किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस इस वीडियो पर खूब रिएक्शन दे रहें हैं। लोग फायर और दिल वाले इमोजी कमेंट में शेयर का रहें है और अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस के प्रति अपना प्यार दिखा रहे हैं। उनके पति अभिनव शुक्ला ने ताली बजाने वाले इमोजी कमेंट किया है।
वीडियो के आलावा रुबीना ने कुछ तस्वीरें भी शेयर की है, जिसमें वो बहुत ही खूबसूरत लग रहीं हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए रुबीना ने कैप्शन में लिखा है, “he magic of Magic Hour …”
इस फिल्म में आएंगी नजर:
वहीं अगर रुबीना दिलैक के वर्क फ्रंट की बात करें, तो वो जल्द ही फिल्म ‘अर्ध’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। फिल्म ‘अर्ध’ की शूटिंग शुरू हो गई है। हाल ही में कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर इस फिल्म का पोस्टर शेयर किया था।