
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) की पत्नी और मराठी अभिनेत्री क्रांति रेडकर वानखेड़े (Kranti Redkar Wankhede) ने मंगलवार को कहा कि उनके पति को उनकी पोस्ट से हटाया गया तो कई लोगों को इसका फायदा होगा। उन्होंने कहा कि समीर वानखेड़े एक ईमानदार अधिकारी हैं और इसलिए उनके दुश्मन हैं। उन्होंने ये भी दावा किया कि समीर वानखेड़े की जान का खतरा है।
उन्होंने यह भी दोहराते हुए कहा कि उनके पति के खिलाफ जबरन वसूली का कोई सबूत नहीं है। नवाब मलिक के एनसीबी अधिकारी के खिलाफ जबरन वसूली और अवैध फोन टैपिंग के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए रेडकर ने कहा कि मेरे पति गलत नहीं हैं। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। समीर वानखेड़े मुंबई ड्रग्स केस की जांच कर रहे हैं। इस केस में गिरफ्तार किए गए लोगों में आर्यन खान भी शामिल हैं, जो फिल्म स्टार शाहरुख खान के बेटे हैं।
क्रांति रेडकर ने मंगलवार को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फेंस के दौरान कहा कि मुझे पुलिस सुरक्षा दी गई है क्योंकि हमारे परिवार को मौत की धमकियां दी जा रही हैं। अगर समीर वानखेड़े को उनके पद से हटाया गया तो बहुत से लोगों का फायदा होगा। उन्होंने कहा कि उनके पति एक ईमानदार व्यक्ति हैं और यही वजह है कि उनके कई दुश्मन हैं। उन्होंने दोहराया कि उनके पति लगाए जा रहे वसूली के आरोपों का कोई सबूत नहीं हैं।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने सोमवार को दावा किया कि समीर वानखेड़े जन्म से मुस्लिम हैं और उनका असली नाम समीर दाऊद वानखेड़े है। इसके अलावा नवाब मलिक ने वानखेड़े के बर्थ सर्टिफिकेट पर भी सवाल उठाए हैं। हालांकि, एनसीबी अधिकारी वानखेड़े के पिता ने स्पष्ट किया था कि उसका नाम ज्ञानदेव है न कि दाऊद, जैसा कि मलिक ने दावा किया था।
इस बीच समीर वानखेड़े मंगलवार को एजेंसी के दिल्ली स्थित मुख्यालय पहुंचे। मुंबई क्रूज ड्रग मामले की जांच कर रहे एनसीबी के मुंबई इकाई प्रमुख समीर वानखेड़े दिल्ली स्थित एनसीबी दफ्तर में एक घण्टे से अधिक समय बिताकर बाहर निकले। एनसीबी मुख्यालय के बाहर वानखेड़े का समर्थन करते हुए कुछ लोग हाथ में तख्तियां लिए नजर आए।
वानखेड़े मंगलवार को ऐसे समय दिल्ली पहुंचे, जब एनसीबी ने क्रूज शिप से ड्रग्स बरामदगी मामले में आरोपी आर्यन खान को छोड़ने के लिए समीर वानखेड़े और कुछ अधिकारियों द्वारा 25 करोड़ रुपये मांगने संबंधी एक गवाह के दावे पर सतर्कता जांच के आदेश दिए है।