
(Sarkari Naukri 2021). मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी, कार्यालय, सुरजपुर ने नर्सिंग ऑफिसर सहित विभिन्न पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए surajpur.nic.in इन पदों के लिए 30 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं.
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अभ्यर्थियों को मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी, कार्यालय, सुरजपुर छत्तीसगढ़ में पंजीकरण कराना होगा. बिना इन पदों पर भर्तियों के लिए किसी लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा.
इन रिक्त पदों पर होगी भर्तियां
नर्सिंग ऑफिसर – 31 पद
एएनएम – 13 पद
एएमओ – 3 पद
लेबोरेटरी टेक्निशियन- 1 पद
सेक्रेटेरियल असिस्टेंट – 5 पद
काउंसलर – 3 पद
सपोर्ट स्टाफ – 8 पद
सिक्योरिटी गार्ड – 4 पद
आया बाई – 6 पद
क्लीनर – 3 पद
डेंटल असिस्टेंट- 1 पद
शैक्षणिक योग्यता
नर्सिंग ऑफिसर पद के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए. वहीं सेक्रेटेरियल असिस्टेंट पद के लिए अभ्यर्थी का 12वीं पास होना अनिवार्य हैं. सिक्योरिटी गार्ड पद के लिए 10वीं और क्लीनर पद के लिए अभ्यर्थी का 8 वीं पास होना अनिवार्य है.
आयु सीमा
इन विभिन्न पदों के लिए के लिए अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई है.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. अभ्यर्थी निर्धारित तिथि और समय को होने वाले इंटरव्यू की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं.
इन महत्वपूर्ण तिथियों का रखें ध्यान
इंटरव्यू की तिथि – 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2021
समय – 9 बज से
स्थान – मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी, कार्यालय, सुरजपुर