
देशभर के विभिन्न सरकारी संस्थाओं, कार्यालयों द्वारा कई पदों पर नौकरियां निकालीं गई हैं। रक्षा मंत्रालय से लेकर भारतीय डाक विभाग के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
दसवीं पास अभ्यर्थी इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि 4000 से ज्यादा पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि और आवेदन पत्र जमा करने का तरीका भिन्न है। यदि आप इन पदों पर आवेदन करने चाहते हैं, तो नीचे इन भर्तियों के बारे में दी गई विस्तृत जानकारी आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।
त्रिपुरा लोक सेवा आयोग (टीपीएससी) ने आधिकारिक अधिसूचना जारी कर कुल 86 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। अधिसूचना के मुताबिक लोअर डिविजन सह टाइपिस्ट के 50 और सुपरवाइजर आईसीडीएस (एकीकृत बाल विकास सेवाएं) के 36 पदों पर आवेदकों की नियुक्ति की जाएगी। दसवीं व बारहवीं पास अभ्यर्थी लोअर डिविजन सह टाइपिस्ट के पदों पर 15 जनवरी 2022 और सुपरवाइजर आईसीडीएस के पदों पर 20 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी सुपरवाइजर (आईसीडीएस) के रिक्त पदों के बारे में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। वहीं लोअर डिविजन सह टाइपिस्ट की आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के लिए यह है डायरेक्ट लिंक।
असम राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड ने कांस्टेबल, एसआई एबी(सशस्त्र शाखा) और यूबी (निशस्त्र शाखा) के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। सशस्त्र शाखा में सिपाही भर्ती के तहत कुल 2,450 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। दसवीं व बारहवीं पास अभ्यर्थी 12 जनवरी 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट https://slprbassam.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही निशस्त्र शाखा के लिए सब कांस्टेबल के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 9 जनवरी 2022 निर्धारित की गई है। कांस्टेबल भर्ती से जुड़ी जानकारी के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं। वहीं एसआई भर्ती अधिसूचना पढ़ने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।
हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने 332 पदों पर नौकरियां निकालीं हैं। ड्राइवर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। दसवीं पास अभ्यर्थी 27 दिसंबर 2021 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदक आधिकारिक वेबसाइट https://www.hrtchp.com/ पर जाकर इस भर्ती से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं। बता दें कि इन रिक्तियों के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थियों के पास हैवी ड्राइविंग लाइसेंस और तीन वर्ष का अनुभव होना चाहिए। अभ्यर्थियों का सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अधिसूचना पढ़ लें।
भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय में काम करना चाहते हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। रक्षा मंत्रालय के अधीन रक्षा सम्पदा महानिदेशालय के दक्षिणी कमान में जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, अनुमंडल पदाधिकारी (सब डिविजनल अधिकारी) समेट हिंदी टाइपिस्ट के कुल 97 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। आवेदनकर्ताओं को जूनियर हिंदी टाइपिस्ट के पदों पर आवेदन करने के लिए लिखित फॉर्म को भरकर 15 जनवरी 2022 तक पुणे छावनी के कोंढवा मार्ग स्थित प्रधान निदेशालय, रक्षा संपदा के दक्षिणी कमान कार्यालय पर भेज सकते हैं। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.dgde.gov.in/ पर जा सकते हैं। इसके अलावा इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अधिसूचना पढ़ सकते हैं।
भारतीय डाक ने पश्चिम बंगाल पोस्टल सर्किल में पोस्टल असिस्टेंट व पोस्टमेन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। यह भर्तियां खेल कोटे के तहत निकालीं गई हैं। आवेदनकर्ता इस अधिकारिक वेबसाइट westbengalpost.gov.in पर जाकर अधिसूचना पढ़ सकते हैं या इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। ध्यान रहे कि इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 दिसंबर 2021 है।
नॉर्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में विभिन्न पदों पर भर्तियां निकालीं हैं। आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक वेल्डर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन और मोटर मैकेनिक के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। बता दें कि आवेदनकर्ताओं को अपरेंटिस के पोर्टल apprenticeshipindia.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों के पास 20 दिसंबर 2021 तक का समय है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी इस डायरेक्ट लिंक पर जाकर एनसीएल अपरेंटिस अधिसूचना पढ़ सकते हैं।