
अपने निजी दौरे पर तीन दिवसीय प्रवास पर हैदराबाद गए बस्तर कांग्रेस के सांसद दीपक बैज जगदलपुर के लिए रवाना हो रहे थे. तभी एयरपोर्ट हैदराबाद में एयर इंडिया की विमान में तकनीकी खराबी आने पर फ्लाइट रद्द हो गयी.
ऐसे में हैदराबाद से रायपुर व हैदराबाद से जगदलपुर जाने वाले यात्रियों के दिक्कतों को देखते हुए बस्तर सांसद दीपक बैज ने एयर इंडिया के अधिकारियों से बात लेकिन संतुष्ट जनक जवाब नहीं मिलने से नाराज जगदलपुर आ रहे सभी यात्रियों के साथ वे धरने पर बैठ गए हैं.
दीपक जी, मामले की विस्तृत रूप से कार्यवाही जारी है जिसके उपरान्त आवश्यक कदम लिए जाएंगे। मामले को मेरे संज्ञान में लाने के लिए धन्यवाद। https://t.co/BEep7UfCm4
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) November 14, 2021
दरअसल हैदराबाद से जगदलपुर आने वाली एयर अलायंस की विमान तकनीकी खराबी की वजह से रद्द की गई, जिस वजह से हैदराबाद एयरपोर्ट में बवाल हो गया. सांसद ने इस मामले को ट्विटर पर सिंधिया को टैग करते हुए मदद भी मांगी. जिसके बाद सिंधिया ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए यात्रियों को सुविधा मुहैया करवाई. जिसके बाद में धरना खत्म हो गया और खुद सांसद ने कहा कि कल सभी यात्री अतिरिक्त विमान से सुरक्षित जगदलपुर जाएंगे, उन्होंने साथ ही सिंधिया को धन्यवाद भी कहा.
एयर इंडिया द्वारा लोगों को लगातार परेशानी करने का कार्य कर रही है,जिसके विरोध में यात्रियों द्वारा हैदराबाद एयरपोर्ट में धरना दिया जा रहा है।@News18CG@airindiain@BBCIndia@ANI @AHindinews@TheLallantop@TOIIndiaNews pic.twitter.com/5HElsjj0Be
— Deepak Baij (@DeepakBaijINC) November 14, 2021
वैकल्पिक तैयारी करनी चाहिए
सांसद दीपक बैज ने कहा कि फ्लाइट रद्द होने से एयर इंडिया को वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए थी या फिर एयरपोर्ट अथॉरिटी को यात्रियों की सुध लेनी चाहिए थी. यहीं नहीं अव्यवस्था को लेकर एयरपोर्ट प्रमुख और अलायंस एयर के प्रमुख ने संतोषपूर्ण जवाब भी नहीं दिया.
यात्रियों के दिया धरना
इस अव्यवस्था से नाराज होकर दीपक बैज जगदलपुर आ रहे सभी यात्रियों के साथ एयरपोर्ट के भीतर ही धरने पर बैठ गए हैं. फिर कहने लगे कि जब तक वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जाती और यात्रियों के लिए उचित व्यवस्था नहीं की जाती तब तक वे धरने पर बैठे रहने की बात कह रहे है.
खत्म हुआ धरना