
चंबल इलाके में बंदूक चलाना कोई बड़ी बात नहीं माना जाता. यहां औरतें भी बंदूक चलाती है. चंबल के भिंड जिले में कुछ ऐसा ही हुआ, जिसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. क्योंकि पुलिस एक आरोपी को पकड़ने के लिए गांव में पहुंची थी. लेकिन आरोपी की बेटी ने अपने पिता को बचाने के लिए मोर्चा संभाला और बंदूक उठाकर पुलिस पर फायरिंग कर दी. अचानक हुई फायरिंग से पुलिस एक दम हैरान रह गई. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गनीमत रही कि लड़की की चलाई गोली किसी जवान को नहीं लगी, वरना बिकरू जैसा कांड हो जाता है.
आरोपी के गांव में होने की सूचना पर पहुंची थी पुलिस
दरअसल, चंबल नदी के पास बीहड़ इलाके के रानीपुरा गांव में रहने वाले शादीलाल यादव पर पुलिस थाने में कई मामले दर्ज थे. वह कई घटनाओं को अंजाम दे चुका था. पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी. शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अपने घर पर है. जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर मौके पर पहुंचकर आरोपी की घेराबंदी की. पुलिस ने आरोपी के घर को घेरकर उसे बाहर आने की चेतावनी दी. लेकिन आरोपी ने अचानक पुलिस पर हवाई फायरिंग कर दी.
अचानक अपने ऊपर हुई फायरिंग से पुलिस के जवानों ने गाड़ी की ओट में छिप कर अपनी जान बचाई, इस दौरान बदमाश की बंदूक में कारतूस फंस गया, पुलिस ने जैसे ही देखा वैसे ही बदमाश को पुलिस जवानों ने पकड़ लिया.
बेटी ने संभाला मोर्चा पुलिस पर की फायरिंग
पुलिस के हाथों पिता को पकड़ता देख बदमाश की बेटी छत पर चढ़ गई और पुलिस पर दूसरी बंदूक से फायर करना शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, इसी समय बदमाश की पत्नी सरोज ने भी पुलिस पर पत्थर फैंके. जिससे पुलिस के कुछ जवान भी घायल हो गए. काफी मशक्कत के बाद पुलिस अपने साथ फरार आरोपी शादी लाल को पकड़कर लाई. पुलिस पर फायरिंग करने के आरोप में बदमाश की पत्नी व बेटी पर भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है. हालांकि आरोपी की बेटी और पत्नी मौके से फरार हो गई.
घटना को लेकर पुलिस ने बताया शादीलाल यादव पर 9 आपराधिक मामले दर्ज है. जिसमें हत्या का मामला भी शामिल है. इसके अलावा फायरिंग कर दहशत फैलाने समेत चंबल नदी से अवैध रेत खनन पर फारेस्ट डिपार्टमेंट द्वारा भी मामले दर्ज कराए गए. जबकि आरोपी पर अपने भांजे की प्रेमिका के हत्या का आरोप भी है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने चंबल के बीहड़ में चंबल नदी का अवैध खनन कर आलीशान मकान भी खड़ा कर लिया है. पुलिस का कहना है कि उसकी कई दिलों से तलाश की जा रही थी. आज जब पुलिस उसे पकड़ने गई तो आरोपी सहित उसकी बेटी और पत्नी ने भी पुलिस पर हमला किया था. लेकिन पुलिस ने शादीलाल को पकड़ लिया है.