
किसी भी प्रोफेशनल कोर्स (Professional Course) के दौरान इंटर्नशिप (Internship) एक ऐसा अहम हिस्सा होता, जब छात्र आने वाली चुनौतियों से जूझना सीखते हैं. कुछ ऐसा ही कर रही थीं, मैनेजमेंट की एक छात्रा एन्या जैक्सन (Anya Jackson), जब उनकी एम्प्लॉयर कंपनी ने उनके कुछ ऐसे काम करवाए, जो आमतौर पर कोई भी कंपनी इंटर्न्स से नहीं कराती है.
22 साल की एन्या जैक्सन (Anya Jackson) को उनकी इंटर्नशिप (Paid Internship) के दौरान सड़कों पर उतरकर तरह-तरह अजीबोगरीब काम करने के लिए कहा गया. कभी उन्हें सड़क पर बोर्ड लगाकर खड़ा रहना था, तो कभी ऐसा भी हुआ कि उन्हें सेंट्रल लंदन की सड़क पर हथकड़ी लगाकर (Girl Handcuffed on Street) खड़ा कर दिया गया. एमी इसे दुनिया की सबसे ज्यादा शर्मिंदा करने वाली इंटर्नशिप (world’s most embarrassing internship) बताती हैं.
कंपनी ने कराए अजीबोगरीब स्टंट
एन्या जैक्सन डेटिंग ऐप थर्सडे (dating app Thursday) में पेड इंटर्नशिप (Paid Internship) के लिए गई थीं. उन्हें इस दौरान एक से बढ़कर एक अजीब काम करने के लिए कहे गए. इन्हीं टास्क में से एक था सेंट्रल लंदन (Central London) के लिवरपूल स्टेशन पर एक पोल पर हथकड़ी लगाकर (Girl Handcuffed on Street) खड़े होना. इस दौरान उन्होंने एक बोर्ड पर लिखा गया था कि ये दुनिया की सबसे शर्मिंदा करने वाली इंटर्नशिप है. इससे पहले उन्हें एक और लड़की के साथ बोर्ड लगाकर सड़क पर खड़े होना था और डेटिंग ऐप का विज्ञापन करना था. एक दिन उन्हें 100 गुब्बारों को अपने शरीर पर बांधकर बोर्ड लटकाकर खड़े होना था. उन्होंने LinkedIn पर भी अपनी पिक्चर पोस्ट की, जिसे अच्छा रेस्पॉन्स मिला.
एन्या को इंटर्नशिप में आया मज़ा
इंटर्नशिप के दौरान अजीबोगरीब काम करने की अपनी पिक्चर्स एन्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर डालीं, तो उन्हें अलग-अलग रेस्पॉन्स मिले. खास तौर पर हथकड़ी वाली फोटो को लेकर कुछ लोगों ने कहा कि कंपनी महिला इंटर्न का इस्तेमाल कर रही है, वहीं एन्या का कहना है कि ज्यादातर लोगों से उन्हें अच्छी प्रतिक्रियाएं ही मिलीं. वे मैनेजमेंट में मास्टर्स की डिग्री कर रही हैं. इसी दौरान उन्होंने 9 हफ्तों की इंटर्नशिप डेटिंग ऐप थर्सडे में की थी. भले ही ये अजीबोगरीब इंटर्नशिप लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हो, लेकिन खुद एन्या इसे दिलचस्प और काफी-कुछ सिखाने वाला बताती हैं.