
उद्योगपति आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे आए दिन अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं. इसी के साथ मजेदार कैप्शन भी लिखते हैं. उनके कुछ पोस्ट इंस्पीरेशनल के साथ-साथ मजेदार होते हैं. वे अक्सर अपने फैंस के लिए कुछ ना कुछ ऐसा कंटेट जरूर देते हैं, जिसे देखने या पढ़ने के बाद लोग उत्साहित हो जाते हैं. अब एक बार फिर आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं.
शूटर दादी से हर कोई रु-ब-रु है. दादी के ऊपर बॉलीवुड फिल्म भी बन चुकी है. असल में शूटर दादी का नाम प्रकाशी तोमर है. वे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अक्सर अपने ट्विटर अकाउंट पर कोई ना कोई फोटो या वीडियो शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर अकाउंट पर एक पिक्चर शेयर की है, जिसमें वह महिंद्रा गाड़ी के सामने खड़े होकर पोज दे रही हैं. अपनी पिक्चर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘इस गाड़ी में जान थारी दादी के खड़े होने पे आई.’
अब जब आनंद महिंद्रा ने उनकी यह पिक्चर देखी तो वो ट्वीट को री-ट्वीट करे बिना रह नहीं पाए. आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘बिलकुल सही बात दादीजी! और जब @shooterdadi भीतर बैठकर थार को चलाएगी, तो बंदूक़ की गोली की तरह तेज़ चलेगी!’ यह पोस्ट को ढाई हजार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है और 100 से ज्यादा रीट्वीट.
उनका ये पोस्ट सभी को बेहद पसंद आ रहा है, साथ में लोग अपना रिएक्शन साझा कर रहे हैं. आपको बता दें इससे पहले आनंद महिंद्रा ने एक वीडियो शेयर किया था जो मजेदार के साथ-साथ हैरान कर देने वाला था. उस वीडियो में एक शख्स बाइक की पिछली सीट पर बैठा हुआ था और आगे की ड्राइवर सीट खाली थी. हैरान कर देने वाली बात यह थी कि बाइक तेज रफ्तार में चल रही थी. उस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि- बेहद ही पसंद आया. मुसाफिर हूं यारों. ना चालक है, ना ठिकाना..