
अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से सोने-चांदी की कीमतों में बीते पंद्रह दिनों में उतार-चढ़ाव रहा। विशेषकर चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट रही और सप्ताह के आखिरी दिन शनिवार को चांदी 2500 रुपये लुढ़ककर 62500 रुपये प्रति किलो हो गई।
इसी प्रकार सोना 100 रुपये सस्ता होकर 49700 रुपये प्रति दस ग्राम (स्टैंडर्ड) रहा। सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि दोनों कीमती धातुओं में इस प्रकार से उतार-चढ़ाव रहेगा। आने वाले दिनों में भी इनमें ऐसा रुख देखने को मिलेगा।
विशेषज्ञों का कहना है कि अभी वायदा बाजार में भी सोने की मांग थोड़ी कम हुई है। सराफा संस्थानों में इन दिनों बनवाई में छूट के साथ ही उपहार योजनाएं भी दी जा रही है। सोने की कीमतों में बीते कुछ दिनों से स्थिरता व गिरावट है,इसके चलते खरीदारी भी बढ़ी है। रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से दोनों कीमती धातुओं में इस प्रकार से उतार-चढ़ाव है।
गोल्ड लोन पर फोकस
इन दिनों बैंकिंग संस्थानों के साथ ही गोल्ड लोन देने वाली कंपनियां भी गोल्ड लोन पर फोकस अधिक किए हुए है। गोल्ड लोन पर कम से कम ब्याज दर दिया जा रहा है। साथ ही आकर्षक आफर भी है। बैंकिंग संस्थानों के साथ ही गोल्ड लोन फाइनेंस करने वाली कंपनियां भी इन दिनों गोल्ड लोन पर फोकस कर रही है। कोरोना काल में गोल्ड लोन लेने वालों की संख्या भी बढ़ी है।
26 नवंबर
सोना 49800 रुपये प्रति दस ग्राम(स्टैंडर्ड) और चांदी प्रति किलो 65000 रुपये
11 दिसंबर
सोना 49700 रुपये प्रति दस ग्राम (स्टैंडर्ड) और चांदी प्रति किलो 62500 रुपये