
Simultaneous Action : रायगढ कोरबा। आयकर विभाग की टीम ने बुधवार की सुबह छत्तीसगढ़ सेल्स कारपोरेशन व सर्वमंगला कंस्ट्रक्शन के रायपुर, रायगढ़ व कोरबा में एक साथ छापेमारी कार्रवाई की है।
दोनों संस्थानों के अलग-अलग करीब एक दर्जन ठिकानों पर इनकम टैक्स के अधिकारी दस्तावेजों की जांच पड़ताल कर रहे हैं। दर्री रोड रोड स्थित अग्रसेन कन्या महाविद्यालय के पास छत्तीसगढ़ कारपोरेशन के संचालक भगवान दास अग्रवाल व उनके भाई राजकुमार अग्रवाल के निवास में बिलासपुर व रायपुर की टीम बुधवार की सुबह पहुंची। पावर हाउस रोड में संचालि ज्वैलर्स की दुकान व ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कार्यालय में भी इनकम टैक्स की टीम जांच पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि सेंट्रल एक्साइज की टीम भी कार्रवाई में शामिल है। इधर रायगढ के खरसिया में आयकर विभाग की टीम जांच में जुटी हुई है। आयकर विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई के संबंध में केवल अनुमान ही लगाया जा सकता है क्योंकि मामले में फिरहाल कोई अधिकारी कुछ नहीं बता रहे हैं।
12वीं पास के लिए वन विभाग में इन पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई
इधर आयकर विभाग की टीम ने बुधवार की सुबह छह बजे के करीब रायगढ़ के स्काई एलायज कंपनी के दोनों ठिकानों पर छापा मारा। रसिया रोड स्थित टेमटेमा में स्थित स्काई एलायज कंपनी का संचालन होता है। इसके संचालक रवि सिंघल का रायपुर के चौबे कालोनी में निवासरत होना बताया जा रहा है। कंपनी के अघोषित आय को लेकर आयकर विभाग की टीम ने कंपनी के मैनेजर श्री साई हेरिटेज कालोनी रहवासी के मकान में दबिश दी है। आयकर विभाग की टीम तड़के सुबह पांच गाड़ियों मे दबिश देने आई । सूत्रों के मुताबिक 10—12 अधिकारियों द्वारा सभी दस्तावेज को खंगाला जा रहा है।