
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म’सीता-दी इंकार्नेशन’Sita:The Incarnation को लेकर चर्चा में बनी हुईं हैं। इस फिल्म में वो सीता का रोल निभाने जा रही है। इस बीच कंगना की इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों की मानें तो इस फिल्म में सीता को एक धर्नुधर योद्धा के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। ये सीता के एक नए रूप की कहानी होगी, जिसमें सीता योद्धाओं की तरह अस्त्र-शस्त्र चलाते हुए दिखाई देंगी। अब तक आपने रामानंद सागर की रामायण में माता सीता का पारंपरिक रूप देखा होगा, लेकिन इस फिल्म में आप सीता का बिल्कुल एक अलग किरादार ही देख पाएंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में सीता के बचपन से लेकर स्वयंवर तक की कहानी होगी, इसमें ना तो वनवास की कहानी होगी और ना ही राम-रावण युद्ध होगा। इस फिल्म में सिर्फ सीता के किरदार पर ही फोकस रखा जाएगा। फिल्म ‘सीता-दी इंकार्नेशन’के प्रोड्यूसर प्रेम जोशी की मानें तो ये पहली ऐसी फिल्म होगी जिसमें सीता का किरदार बिल्कुल अलग होगा। इसमें सीता के बचपन, युवावस्था, गुरुकुल और स्वयंवर तक की ही कहानी दिखाई जाएगी, और वो मिथिला की राजकुमारी के रूप में जानी जाएंगी। इस कहानी में उन्हें गुरुकुल में पढ़ने के लिए भेजा जाएगा और वो योद्धाओं की तरह अस्त्र-शस्त्र चलाने की शिक्षा प्राप्त करेंगी। इस फिल्म का स्क्रीनप्ले फिल्म’मणिकर्णिका’के राइटर वी. विजेन्द्र प्रसाद लिख रहे हैं, केवी विजेंद्र प्रसाद ‘बाहुबली’ फेम एसएस राजामौली के पिता हैं। फिल्म के डायरेक्शन की बात करें तो अलौकिक देसाई इसे डायरेक्ट करेंगे वहीं डायलॉग मनोज मुंतशिर के होंगे।’सीता-दी इंकार्नेशन’का बजट करीब 150 करोड़ रुपए रखा गया है।

बीते दिनों इस फिल्म से जुड़ी खबर कंगना की फीस को लेकर सामने आई थी, दावा किया जा रहा था इस फिल्म के लिए कंगना रनौत को भारी-भरकम रकम बतौर फीस मिलने जा रही हैं। अगर ये खबर सही साबित होती है तो एक्ट्रेस बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस बन जाएंगी। हालही में कमाल आर खान उर्फ केआरके (KRK)ने सोशल मीडिया पर ये दावा करके सनसनी मचा दी थी। केआरके ने सोर्सेज़ के हवाले से बताया था कि फिल्म ‘सीता’ के लिए कंगना रनौत को 32 करोड़ रुपए की फीस दी जाएगी। जो अब तक इंडस्ट्री में किसी भी हीरोइन को दी जाने वाली सबसे ज्यादा फीस होगी। हालांकि इस बारे में फिल्म मेकर्स या कंगना की तरफ से कोई ऑफिशियल एलान नहीं किया गया है।