
साउथ फिल्मों की पॉपुलर अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। सामंथा ने अभिनेता नागा चैतन्य के साथ अपनी चार साल की शादी को खत्म कर दिया है और दोनों आपसी सहमति से अलग हो गए हैं, जिसके बाद एक्ट्रेस अपने आप को काम में बिजी रखने को कोशिश कर रही हैं। इन दिनों सामंथा चार धाम की यात्रा पर निकली हुई हैं, जहां से वह लगातार अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं। अब सामंथा ने अपनी इस यात्रा को पूरा कर लिया है। इस बात की जानकारी सामंथा ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर दी है। इस तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने अपनी चार धाम की यात्रा का अनुभव फैंस के साथ साझा किया है।
दरअसल, सामंथा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जो बंद्रीनाथ की है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि, सामंथा और शिल्पा रेड्डी चौपर के आगे खड़ी होकर कैमरे के लिए पोज दे रही हैं। इस दौरान सामंथा ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रही हैं और शिल्पा ने ब्लैक जींस और जैकेट कैरी कर रखा है। इस दौरान दोनों ने ही अपने माथे पर चंदन का टीका लगाया हुआ है।
इस तस्वीर के साथ सामंथा रुथ प्रभु ने एक लंबा चौड़ा कैप्शन दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी यात्रा का अनुभव शेयर किया है। उन्होंने लिखा, ‘एक शानदार यात्रा खत्म हुई। चारधाम यात्रा, यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ। मैं हिमालय को लेकर हमेशा से ही रोमांचित रही हूं। जब मैंने महाभारत पढ़ी थी तब से ही मेरा पृथ्वी पर इस स्वर्ग, महान रहस्य की जगह, देवताओं के निवास की यात्रा करने का एक सपना रहा है।’
इसके आगे सामंथा ने लिखा, ‘सब कुछ वैसा ही था जैसा कि मैंने सोचा था। बेहद शांत और दैवीय। सच्चाई और मिथ के बीच का बेहद जटिल एहसास। हिमालय का मेरे दिल में हमेशा एक खास स्थान रहेगा। यह और भी खास है क्योंकि मुझे इसे आपके साथ अनुभव करने का मौका मिला है।’ इस पोस्ट को सामंथा ने शिल्पा रेड्डी को टैग किया है।
इसके अलावा, सामंथा ने अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी पर भी कई तस्वीरें व वीडियोज शेयर किए हैं, जिसके जरिए एक्ट्रेस ने अपनी चार धाम की यात्रा की झलकियां दिखाई हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने एक पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी भावना जाहिर की है। इस पोस्ट में लिखा है, ‘अब आप जो हैं उसके लिए आभारी रहें, और जो आप कल बनना चाहते हैं उसके लिए लड़ते रहें।’ सामंथा की सभी पोस्ट पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं।