
कल दशहरे पर अभिनेत्री कैटरीना कैफ(katrina kaif) ने लोगों को बधाई दी और आने वाले समय के लिए शुभकामनाएं भी , साथ ही अपनी आने वाली फिल्म सूर्यवंशी(sooryavanshi) के लिए भी | यूजर्स ने भी कैटरीना कैफ की इस पोस्ट पर बहुत प्यारे कमेंट किए हैं, और उन्हें भी दशहरा की शुभकामनाएं दे रहे हैं |
View this post on Instagram
दरअसल कैटरीना कैफ सूर्यवंशी(sooryavanshi) के प्रमोशन में लगी हुई है | शुरुआती दौर में प्रमोशन की जिम्मेदारी अभी उन्हीं के कंधों पर है | सूर्यवंशी को डायरेक्ट रोहित शेट्टी कर रहे हैं और और उसके अभिनेता अक्षय कुमार(akshay kumar) | सभी ने सूर्यवंशी(sooryavanshi) को लेकर बहुत आस लगा रखी है और जानकारों का मानना भी है कि सूर्यवंशी इस साल की हिट फिल्म में शामिल हो सकती है | सूर्यवंशी इस दिवाली पर 5 नवंबर को रिलीज होगी |