
भारतीय शेयर बाजार बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) आज ‘दिवाली बलिप्रतिपदा’ (Diwali Balipratipada) के मौके पर बंद रहेंगे. हिंदू संवत वर्ष 2078 की शुरुआत के लिए एक घंटे के विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में, घरेलू इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) गुरुवार को मजबूत नोट पर बंद हुए.
पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों और पेट्रोल व डीजल (Petrol Diesel) पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती ने सेंटीमेंट्स को मबजूबत किया.
गुरुवार को दिवाली के शुभ अवसर पर मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 306 अंकों के उछाल यानी आधे फीसदी की तेजी के साथ 60 हजार के पार 60,078 अंकों पर बंद हुआ. निफ्टी 87 अंकों की तेजी के साथ 17916 अंकों पर बंद हुआ.
संवत 2077 में निफ्टी ने दिया 40 फीसदी रिटर्न
संवत 2077 में निफ्टी ने अब तक 40 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है, जबकि मिडकैप और स्मॉलकैप ने क्रमशः 70 फीसदी और 80 फीसदी से अधिक रिटर्न के साथ बेहतर प्रदर्शन किया है.
संवत 2078 में रहेगी तेजी
संवत 2078 में इकोनॉमिक साइकल में तेजी के साथ कॉर्पोरेट आय में भी बढ़ोतरी होगी. बाजार हमेशा आय वृद्धि के साथ आगे बढ़े हैं. हालाँकि बीच-बीच में उतार-चढ़ाव भी होंगे. संवत 2078 में भी बाजार का समग्र रुझान सकारात्मक बना रहेगा.
इन सेक्टर्स में आएगी तेजी
ब्रोकिंग फर्म मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के मुताबिक, संवत 2078 के दौरान कुछ ऐसे सेगमेंट हैं जिन्हें हम अर्थव्यवस्था में सुधार के साथ अर्निंग नॉर्मलाइजेशन, टेक्नोलॉजी, ट्रैवल, टूरिज्म, leisure और QSR सेगमेंट में कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए बढ़ते खर्च के साथ देख सकते हैं.
रियल एस्टेट और सहायक कंपनियों जैसे सीमेंट और अन्य निर्माण सामग्री कंपनियों से भी मांग बढ़ने की उम्मीद है. अंत में, स्टॉक चयन संवत 2077 के दौरान मिडकैप स्पेस के भीतर रिटर्न उत्पन्न करने की क्षमता थी. हमें विश्वास है कि आगे भी जारी रह सकती है.
पिछले साल मुहूर्त ट्रेडिंग का हाल
Diwali Muhurat Trading 2020 की बात करें तो सेंसेक्स 43638 के स्तर पर बंद हुआ था और उस दिन उसमें 195 अंकों की तेजी दर्ज की गई थी. निफ्टी 12771 के स्तर पर 51 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ था. दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग का सबसे बड़ा उछाल 2008 में आया था. उस दिन सेंसेक्स में 5.86 फीसदी की तेजी दर्ज की गई थी.