
Swami vivekanand online exam
रायपुर में फिर से बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुए बहुत से नियम जो पहले कोरोना के समय रखे गए थे, वह अब फिर से लागू होने लगे हैं | उनमें से एक ऑनलाइन एग्जाम का दौर भी चालू होना शुरू हो गया है , हाल ही में स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन परीक्षा लेने का फैसला किया है | साथ ही इस विश्वविद्यालय से एफिलिएटिड सभी कॉलेज के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं |
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिसको देखते हुए सरकार भी काफी एहतियात बरत रही है | कुछ कॉलेज और विश्वविद्यालय भी बढ़ते मामलों को देखते ऑनलाइन परीक्षा लेने के पक्ष में हैं |
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन परीक्षाएं लेने का फैसला लिया है। इसे लेकर विश्वविद्यालय से एफिलिएटेड सभी कॉलेजों के लिए निर्देश जारी किया गया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले पहले के मुकाबले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच राज्य सरकार ने कई सेवाओं में पाबंदी लगाई है। वहीं अब संक्रमण के मामलों को देखते हुए स्वामी विवेकानंद तकनीकी विवि ने ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया।
बता दें इस माह के अंत में सेमेस्टर परीक्षाएं होने वाली थी। वहीं अब ऑनलाइन परीक्षाएं होंगी। इस फैसले से छात्रों को बड़ी राहत मिली है।