
राशिद खान (Rashid Khan) ने शुक्रवार को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup-2021) के मुकाबले में इतिहास रच दिया. उनकी टीम अफगानिस्तान को भले ही पाकिस्तान ने सुपर-12 चरण के मुकाबले (AFG vs PAK) में 5 विकेट से हरा दिया लेकिन उन्होंने एक रिकॉर्ड बना दिया.
राशिद खान टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए.
23 साल के राशिद खान ने अपने 53वें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में यह उपलब्धि हासिल की. उनसे पहले इस फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज पेसर लसिथ मलिंगा के नाम था जिन्होंने 76 मैच में यह कमाल किया था. बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और टिम साउदी, दोनों ने अपने 84वें मुकाबले में 100 विकेट लेने का मुकाम हासिल किया है.
राशिद ने पाकिस्तान के खिलाफ पारी के अपने 15वें ओवर की पहली ही गेंद पर मोहम्मद हफीज (10) को पैवेलियन भेजा. उन्होंने गुलबदीन नायक को कैच कराया. इसके बाद उन्होंने कप्तान बाबर आजम को भी बोल्ड किया और अपने विकेटों की संख्या को 101 पर पहुंचा दिया. राशिद के नाम अब 53 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की इतनी ही पारियों में कुल 101 विकेट हो गए हैं. वह 2 बार 5 विकेट और 4 बार किसी एक मैच में 4 विकेट हासिल कर चुके हैं.
ं:- आसिफ अली ने जड़े 19 गेंद पर 7 छक्के; बेन स्टोक्स बोले- नाम याद रखना! हरभजन-इरफान पठान भी मुरीद
दुबई में खेले गए इस मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने सुपर-12 चरण के अपने तीसरे मुकाबले में अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया. अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 147 रन बनाए जिसके बाद पाकिस्तान ने 19 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने सर्वाधिक 51 रनों की पारी खेली. प्लेयर ऑफ द मैच आसिफ अली ने पारी के 19वें ओवर में करीम जनत पर 4 छक्के जड़े.