
अफगानिस्तान को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के 33वें मैच में बुधवार को अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में भारत का सामना करना है। सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए भारत के लिए यह मुकाकला काफी अहम होने वाला है।
अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान इस मुकाबले को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। खिलाड़ियों के अलावा अफगानिस्तान के फैन्स भी इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में काफी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी देखी गई थी। उस मैच के दौरान तो कई दर्शकों ने टिकट न होने के बावजूद जबरन स्टेडियम में घुसने की कोशिश की थी। हालांकि इस पर अब राशिद खान ने अपनी नाराजगी जताई है और फैन्स को दोबारा से ऐसा न करने की हिदायत दी है।
राशिद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि टिकट के साथ ही स्टेडियम में आएं। राशिद ने कहा, ‘भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं। मैं पिछले सप्ताह के दृश्यों से निराश था। मुझे हमारे राष्ट्रीय ध्वज को ऊंचा करने और हमारे देश को गौरवान्वित करने के लिए आपके सहयोग की जरूरत है। कृपया नियमों का पालन करें और मैच के लिए केवल टिकट के साथ ही स्टेडियम में आएं।’ लेग स्पिनर का कहना था कि बिना टिकट के स्टेडियम में न प्रवेश करें।
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच पिछले सप्ताह खेले गए मैच के लिए 16,000 से अधिक टिकट जारी किए गए थे। लेकिन इसके बावजूद हजारों की संख्या में प्रशंसकों ने स्टेडियम में बिना टिकट जबरन प्रवेश करने का प्रयास किया था। इसे लेकर आईसीसी ने बाद में माफी भी मांगी थी। बाद में दुबई पुलिस और सिक्योटी स्टाफ भीड़ को तितर-बितर करते हुए माहौल को शांत किया था। उस मैच में अफगानिस्तान को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।