
कहते हैं जीवन में कुछ हासिल करने की तमन्ना हो, तो रास्ते खुद ब खुद बनते चले जाते हैं। लेकिन ये भी सही है कि सपनों को हासिल करने का माद्दा कुछ ही लोगों में होता है। क्रिकेट के मैदानों पर दिखने वाले हीरोज के पीछे की कहानी कई बार इतनी बड़ी होती है कि क्रिकेटप्रेमी दंग रह जाते हैं। कुछ ऐसा ही स्कॉटलैंड के ऑलराउंडर क्रिस ग्रीव्स की कहानी है। वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में बांग्लादेश को 6 रनों से शिकस्त देकर स्कॉटलैंड ने दुनिया को चौंका दिया। स्कॉटिश टीम की इस जीत में ऑलराउंडर क्रिस ग्रीव्स ने बड़ी भूमिका निभाई।
जब स्कॉटलैंड टीम के 6 विकेट 53 रन पर गिर गए, तब सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ग्रीव्स ने धमाकेदार 45 रन ठोक डाले। 28 गेंदों में 4 चौके, 2 छक्के ठोक ग्रीव्स ने स्कॉटलैंड का स्कोर 140 रनों तक पहुंचाने में मदद की। इसके बाद जब वे गेंदबाजी के लिए आए तो 3 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट चटका डाले। क्रिस ने शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम जैसे बड़े विकेट निकाले। क्रिस की शानदार परफॉर्मेंस के आगे बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 134 रन ही बना सकी और ये मुकाबला हार गई।
कभी थे अमेजॉन डिलिवरी बॉय
खास बात ये है कि क्रिस ग्रीव्स कभी अमेजॉन डिलिवरी बॉय के तौर पर घर-घर पार्सल डिलिवर करने जाते थे। स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोएट्ज़र ने रविवार को क्रिस ग्रीव्स की उनके बलिदान के लिए सराहना की। उन्होंने कहा, यह उनके लिए एक अविश्वसनीय दिन था लेकिन निश्चित रूप से यह हमारे लिए आश्चर्य की बात नहीं थी।
वे कम जाने-पहचाने लोग हैं। उन्हें यहां तक पहुंचने के लिए कई बलिदान देने पड़े। ग्रीव्स स्कॉटलैंड में अनुबंधित खिलाड़ी नहीं हैं। वह हाशिये पर रहे। उन्होंने टीम में जगह बनाने के लिए बहुत मेहनत की। कप्तान ने कहा, हमें पता था कि उसके पास ऐसा करने की क्षमता है।
उन्होंने कहा, ग्रीव्स पर गर्व है, उन्हें बहुत त्याग करना पड़ा। वह कुछ समय पहले अमेजॉन के लिए पार्सल वितरित कर रहे थे और अब उसे मैन ऑफ द मैच मिल रहा है। ये वाकई अद्भुत है। जून 2019 में उन्हें आयरलैंड के दौरे में स्कॉटलैंड ए का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया था। उन्होंने 9 जून 2019 को आयरलैंड भेड़ियों के खिलाफ स्कॉटलैंड ए के लिए अपना ट्वेंटी-20 पदार्पण किया।