
Nidhi bhanushali Nidhi bhanushali no makeup look
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की सोनू यानी निधि भानुशाली रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं.
उनकी तसवीरें सोशल मीडिया पर मिनटों में वायरल हो जाती है. अब उनका नो मेकअप लुक वायरल हो रहा है.
Nidhi bhanushali glamorous pic
फोटो में निधि भानूशाली ने सिंपल सा क्राप टॉप पहन रखा है. इसके साथ ही उन्होंने एक लॉकेट पहना है और वाल पीछे से बांध रखा है.
Nidhi bhanushali sizzling look
निधि की ये फोटो का काफी सिंपल लग रही है, लेकिन उनके फैंस इनकी इस अदाओं के भी दीवानें हो रहे हैं. बैंकग्राउंड से लग रहा है कि वह किसी पेड़-पौधे वाली जगह पर बैठी है.
Nidhi bhanushali in tmkoc
निधि भानूशाली को नेजर से काफी ज्यादा लगाव है. एक्ट्रेस अक्सर एडवेंचर लाइफ की तस्वीरें फैंस के साथ साझा करती हैं.
Nidhi bhanushali weird look
निधि भानूशाली सोशल मीडिया पर अपनी बिकिनी फोटोज से तहलका मचा देती है. उनकी स्वीमसूट फोटोज मिनटों मे वायरल हो जाती है.
Nidhi bhanushali near beach side
सोनू को फोटोज को देख फैंस कई तरह के रिएक्शन देते हैं. कईयों का कहना है कि निधि काफी बदल गई है. कई तो मजे लेकर कहते हैं कि भिड़े की बेटी बदल रही है.
Nidhi bhanushali latest photo
आपको बता दें कि निधि भानुशाली को ट्रैवल का काफी शौक है और इस वक्त वह रोड ट्रिप पर ही है. वहां से निधि अक्सर कई सारी फोटोज अपने दोस्तों के साथ शेयर करती रहती हैं. इसके अलावा उन्हें गाना गाने और डांस का भी काफी शौक है.