
Anupama’ fame Rupali Ganguly’s ethnic look made fans crazy, the actress showed her traditional avatar छोटे पर्दे का पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) काफी फेमस है। ऑडियंस को शो की कहानी बेहद पसंद आ रही है। शो में रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का किरदार खासकर लोगो को पसंद आता है। लोग ऑनस्क्रीन रुपाली के किरदार को देखना ज़्यादा पसंद करते है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती है और आए दिनों अपने फैंस के साथ इंटरैक्ट करती नज़र आती है। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर बेहतरीन ड्रेटिशनल लुक में कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नज़र आ रही है।
दरअसल एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। जिसमे वह ग्रीन साड़ी पहने एक दम परफेक्ट दिख रही हैं। उन्होंने नवरात्रि लुक को शेयर करते हुए हरा रंग और देवी ब्रह्मचारिणी के महत्व के बारें में कुछ स्पेशल जानकारी दी हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा-“हैप्पी नवरात्रि! दूसरा दिन, रंग: हरा- नवरात्रि का दूसरा दिन देवी ब्रह्मचारिणी का आह्वान है। यह दिन हरे रंग को समर्पित है, जो नवीकरण, प्रकृति और ऊर्जा से जुड़ा है। नवरात्रि के दूसरे दिन इस रंग को पहनने से जीवन में विकास, सद्भाव और ताजी ऊर्जा आती है। तो हरा पहनो और हरे हो जाओ”। इसके अलावा रुपाली ने अपने फैंस को नवरात्री की शुभकामनाएं दी हैं।
एक्ट्रेस का शो “अनुपमा” टीआरपी की हिट लिस्ट में लगातार नंबर 1 बना हुआ है।टीआरपी चार्ट में ‘अनुपमां’ की बादशाहत कायम है, तो अपनी दमदार अदाकारी के दम पर दिलों पर राज कर रही रुपाली गांगुली की वजह से।
जानकारी के लिए आपको बता दे कि ‘सुकन्या’ नाम के सीरियल से रुपाली ने सीरियल्स की दुनिया में कदम रखा था। जिसके बाद उन्होने संजीवनी, साराभाई वर्सेज़ साराभाई, भाभी, काव्यांजली, फियर फैक्टर:खतरों के खिलाड़ी, कहानी घर-घर की, आपकी अंतरा जैसे सीरियल्स में भी काम किया। ‘साराभाई वर्सेज़ साराभाई’ के बाद ‘अनुपमां’ सीरियल ने रुपाली को जबरदस्त पॉपुलैरिटी दिलवाई है।