
महाराष्ट्र के पुणे से ऑनलाइन फ्रॉड का मामला सामने आया है, जहां एक लड़की को एक शख्स ने 73 लाख रुपए का चूना लगा दिया. लड़की की उस शख्स से मुलाकात एक डेटिंग वेबसाइट के जरिए हुई थी. युवती ने आरोपी के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.
खबर के मुताबिक, युवती पुणे के वाकड थाना इलाके में रहती है. युवती ने शिकायत में बताया कि उसकी इसी साल जून में डेटिंग वेबसाइट पर एक लड़के से मुलाकात हुई थी. फिर दोनों ने नंबर एक्सचेंज किए और फिर व्हाट्सएप पर बातचीत होने लगी. कुछ दिन बाद दोनों को प्यार हो गया.
लड़के ने कहा कि वह विदेश में रहता है और जल्द भारत में सेटल होना चाहता है. उस लड़के ने लड़की से यह भी वादा किया था कि वह उससे शादी करेगा. युवती लड़के की बात पर भरोसा कर बैठी. एक दिन लड़के ने लड़की को फोन किया कि मैं एयरपोर्ट पर हूं. मुझे कस्टम डिपार्टमेंट ने पकड़ लिया है. मेरे पास एक करोड़ रुपए हैं. मैंने अगर जुर्माना नहीं भरा तो मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज हो जाएगा.
लड़के ने युवती से कहा कि मुझे जुर्माना भरने के लिए 73 लाख रुपए चाहिए. तुम मुझे पैसे भेज दो. फिर लड़की ने लड़के के खाते में 73 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए. पैसा खाते में पहुंचते ही लड़के ने लड़की से संपर्क नहीं किया और फरार हो गया. अब लड़की ने लड़के के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कर इंसाफ की मांग की है.