
The Kapil Sharma Show Episode: ‘द कपिल शर्मा शो’ के लेटेस्ट एपिसोड में नोरा फतेही (Nora Fatehi) और गुरु रंधावा (Guru Randhawa) ने जमकर कॉमेडी एन्जॉय की.
Kapil Sharma Show Episode: ‘द कपिल शर्मा शो’ के लेटेस्ट एपिसोड में पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) ‘डांस मेरी रानी’ सॉन्ग प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. कॉमेडी शो (Comedy Show) नोरा फतेही ने कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की पोल खोल दी. नोरा (Nora Fatehi) ने कहा कपिल सिर्फ उनसे ही नहीं बल्कि हर गेस्ट से फ्लर्ट करते हैं. कपिल शर्मा इसपर सफाई देते रह गए कि नहीं वह सिर्फ उनसे फ्लर्ट करते हैं.
‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) पर कॉमेडियन ने नोरा से सवाल किया कि जबसे उन्होंने कहा है कि तैमूर (Taimur Ali Khan) से शादी करना चाहती हैं. तबसे तैमूर बड़ी तेजी से बड़ा हो रहा है. नोरा फतेही (Nora Fatehi) कहती हैं कि तैमूर बहुत ही क्यूट हैं, इसपर कपिल कहते हैं कि वो भी तो क्यूट हैं. नोरा कपिल (Kapil Sharma) से मस्ती करते हुए कहती हैं कि नहीं-नहीं तैमूर (Taimur) ज्यादा क्यूट हैं. इसपर कपिल शर्मा (Kapil) कहते हैं कि उनका बेटा भी बहुत क्यूट है
उससे शादी कर लो, हमारी बहू ही बन जाओ.
गाजियाबाद: 12 और 9 साल के बच्चों ने घर से 30 हजार रुपए चुराए, फोन खरीद रातभर पार्क में खेलते रहे गेम
Puja Path: पंचामृत और चरणामृत में क्या होता है अंतर, दोनों को लेते समय रखें इन बातों का ध्यान
Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा हुए शादी से परेशान, देश छोड़ पहुंच गये यूएसए, जानें पूरा मामला
Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की लेटेस्ट कीमतें जारी, चेक करें अपने शहर का रेट